पहली फ़्लैश सेल में LeECo Le 2, Le मैक्स 2 की 61,000 यूनिट्स हुई सेल

पहली फ़्लैश सेल में LeECo Le 2, Le मैक्स 2 की 61,000 यूनिट्स हुई सेल
HIGHLIGHTS

पहली फ़्लैश सेल LeMall.com और फ्लिपकार्ट पर आयोजित हुई थी, कंपनी ने इस सेल में Rs. 78.6 करोड़ की कमाई की है.

मोबाइल डिवाइसेस निर्माता कंपनी LeEco ने जानकारी दी है कि, कंपनी ने पहली फ़्लैश सेल में LeEco Le 2 और Le मैक्स 2 की 61,000 यूनिट्स हुई सेल की है. इस सेल के जरिये कंपनी ने Rs. 78.6 करोड़ की कमाई की है. पहली फ़्लैश सेल LeMall.com और फ्लिपकार्ट पर आयोजित हुई थी. इसके साथ ही कंपनी ने बताया है कि LeECo Le 2 और Le मैक्स 2 स्मार्टफ़ोन की दूसरी फ़्लैश सेल 5 जुलाई को आयोजित होगी और फ़्लैश सेल के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गई है.

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] The most bizarre Nokia phone designs ever (Hindi) Video

कंपनी ने भारतीय बाज़ार में Le 2 स्मार्टफ़ोन की कीमत Rs. 11,999 रखी है. अगर स्पेक्स के बारे में बात करें तो LeEco Le 2 में 5.5-इंच की डिस्प्ले दी गई है. अगर प्रोसेसर पर नज़र डालें तो LeEco Le 2 को 2.3GHz डेका-कोर मीडियाटेक हीलियो X20 प्रोसेसर के साथ पेश किया गया है. फ़ोन में मौजूद रैम पर नज़र डालें तो LeEco Le 2 स्मार्टफ़ोन में 3GB की रैम मौजूद है. LeEco Le 2 स्मार्टफ़ोन में 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है. यह कैमरा ड्यूल-टोन LED फ़्लैश से लैस है. स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. रियर पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. स्मार्टफोन में USB-टाइप-C पोर्ट मौजूद है.

Le मैक्स 2 कंपनी का फ्लैगशिप डिवाइस है और यह दो वर्जन में उपलब्ध है. इसका एक वर्जन 4GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज से लैस है, जबकि इसके दूसरे वर्जन में 6GB की रैम और 64GB की इंटरनल स्टोरेज मौजूद है. इनकी कीमत Rs. 22,999 और Rs. 29,999 है. Le मैक्स 2 में 5.7-इंच QHD डिस्प्ले मौजूद है. साथ ही इसमें 2.15GHz कुअलकॉम स्नेपड्रैगन 820 प्रोसेसर भी दिया गया है. यह फ़ोन 21 मेगापिक्सल के रियर और 8 मेगापिक्सल के फ्रंट फेसिंग कैमरे से लैस है. फ़ोन में 3100mAh की बैटरी भी दी गई है.

इसे भी देखें: आसुस जेनफ़ोन 3, जेनफ़ोन 3 डीलक्स, जेनफ़ोन 3 अल्ट्रा 12 जुलाई को होंगे सेल के लिए उपलब्ध

इसे भी देखें: लेनोवो वाइब K5 स्मार्टफ़ोन 4 जुलाई को होगा ओपन सेल में उपलब्ध

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo