एंड्रायड ओरियो (गो) के साथ Lava Z50 लॉन्च

एंड्रायड ओरियो (गो) के साथ Lava Z50 लॉन्च
HIGHLIGHTS

यह उन शुरुआती स्मार्टफोन्स में से एक है, जो एंड्रॉयड ओरियो (गो संस्करण) ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है।

घरेलू हैंडसेट-निर्माता लावा ने मंगलवार को लावा जेड50 लॉन्च किया। यह उन शुरुआती स्मार्टफोन्स में से एक है, जो एंड्रायड ओरियो (गो संस्करण) ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है।  अमेज़न और फ्लिपकार्ट पर हार्ड ड्राइव, पावर बैंक समेत कई गैजेट्स पर है पर मिल रहा है बेस्ट डील

इस डिवाइस की कीमत करीब 5,000 रुपये है और इसमें 4.5 इंच का डिस्प्ले 2.5डी कव्र्ड कॉर्निग गोरिल्ला ग्लास के साथ है। इसमें 5 मेगापिक्सल का पिछला और अगला कैमरा फ्लैश के साथ है।

लावा इंटरनेशनल के उत्पाद प्रमुख गौरव निगम ने एक बयान में कहा, "एंड्रायड ओरियो (गो संस्करण) से संचालित लावा जेड50 के साथ हम पहली बार स्मार्टफोन इस्तेमाल करने जा रहे यूजर्स को तेजी से प्रोसेसिंग के लिए एक त्रुटिहीन सॉफ्टवेयर मुहैया करा रहे हैं।"

यह हैंडसेट 1.1 गीगाहट्र्ज क्वैड कोर स्पीड के मीडियाटेक प्रोसेसर (एमटी6737एम) से लैस है जिसके साथ 1 जीबी रैम और 8 जीबी इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। 
कंपनी ने कहा कि इस स्मार्टफोन के साथ दो साल की वारंटी दी जा रही है और मार्च के मध्य से यह सभी खुदरा स्टोरों पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

IANS

IANS

Indo-Asian News Service View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo