Lava Play Max: रेडमी-रियलमी के महंगे फोन्स को धूल चटाने आया देसी कंपनी का सस्ता गेमिंग फोन, जानें खूबियां

Lava Play Max: रेडमी-रियलमी के महंगे फोन्स को धूल चटाने आया देसी कंपनी का सस्ता गेमिंग फोन, जानें खूबियां

Lava ने भारत में अपनी Play सीरीज़ का विस्तार करते हुए नया Lava Play Max स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. यह स्मार्टफोन बजट सेगमेंट में अच्छी परफॉर्मेंस देने पर फोकस करता है. कंपनी का कहना है कि Play Max को खासतौर पर यंग यूज़र्स की जरूरतों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है. इस फोन की सबसे बड़ी खासियत सेगमेंट-फर्स्ट वेपर कूलिंग चेंबर है, जो लंबे समय तक स्थिर परफॉर्मेंस देने में मदद करता है. आइए Lava के इस लेटेस्ट स्मार्टफोन से जुड़ी सभी जरूरी जानकारी जानते हैं.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

Lava Play Max का डिजाइन और डिस्प्ले

Lava Play Max को दो कलर ऑप्शन्स—डेकन ब्लैक और हिमालयन व्हाइट में पेश किया गया है. ब्लैक वेरिएंट में फ्यूचरिस्टिक डिजाइन एलिमेंट्स दिए गए हैं, जो इसे गेमिंग-फ्रेंडली लुक देते हैं, जबकि व्हाइट वेरिएंट का डिजाइन ज्यादा सिंपल और क्लीन रखा गया है. स्मार्टफोन में वर्टिकल कैमरा मॉड्यूल मिलता है, जिसमें अलग-अलग कटआउट्स दिए गए हैं.

डिस्प्ले की बात करें तो Lava Play Max में 6.72-इंच का FHD+ पैनल मिलता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है. इसका उद्देश्य स्मूद स्क्रॉलिंग और बेहतर व्यूइंग एक्सपीरियंस देना है.

Lava Play Max की परफॉर्मेंस

Play Max में MediaTek Dimensity 7300 (4nm) प्रोसेसर दिया गया है, जिसे LPDDR4X RAM और UFS 3.1 स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है. फोन में दिया गया VC कूलिंग सिस्टम खासतौर पर लंबे समय तक COD Mobile, Free Fire और BGMI जैसे गेम्स खेलने के दौरान हीट मैनेजमेंट के लिए उपयोगी बताया जा रहा है.

Lava Play Max का कैमरा और बैटरी

कैमरा सेटअप में फोन को 50MP का AI-सपोर्टेड प्राइमरी रियर कैमरा मिलता है, जिसमें EIS का सपोर्ट है. फ्रंट में 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है. रियर कैमरा से 30fps पर 4K वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है. Lava Play Max में 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.

Lava Play Max की मजबूती और सॉफ्टवेयर

इसके अलावा, फोन को IP54 रेटिंग मिली है, जिससे यह धूल और पानी की छींटों से सुरक्षित रहता है. सॉफ्टवेयर की बात करें तो यह स्मार्टफोन Android 15 पर काम करता है. कंपनी का दावा है कि इसमें किसी भी तरह का ब्लोटवेयर, विज्ञापन या अनचाही नोटिफिकेशन नहीं मिलेंगी, जिससे यूज़र को क्लीन और स्मूद एक्सपीरियंस मिलेगा.

Lava Play Max की कीमत और उपलब्धता

Lava Play Max की शुरुआती कीमत 6GB RAM और 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट के लिए 12,999 रुपये रखी गई है. वहीं, 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वाला मॉडल 14,999 रुपये में उपलब्ध होगा. यह स्मार्टफोन इसी महीने सेल के लिए आएगा. इसके अलावा, Lava देशभर में फ्री होम सर्विस की सुविधा भी दे रही है.

यह भी देखें:

यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy S26 Ultra Leak: डिज़ाइन और परफॉर्मेंस में होने वाला है बड़ा फेर-बदल? सामने आईं डिटेल्स

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo