देसी कंपनी का सस्ता फोन भारत में लॉन्च, कम कीमत में मिलेगा दो-दो स्क्रीन का मजा! पीछे भी मिलेगा डिस्प्ले, जानें कीमत
भारतीय स्मार्टफोन बाजार में एक बार फिर ‘देसी’ ब्रांड Lava ने तहलका मचा दिया है. अगर आप एक ऐसा फोन ढूंढ रहे हैं जो दिखने में लाखों का लगे लेकिन कीमत 20 हजार से कम हो, तो Lava Blaze Duo 5G आपके लिए ही बना है. यह अपने सेगमेंट का पहला ऐसा फोन है जिसमें दो स्क्रीन (Dual OLED Screens) दी गई हैं. आइए जानते हैं इस ‘डबल स्क्रीन’ वाले फोन की कीमत और फीचर्स के बारे में.
Surveyकीमत और सेल ऑफर
यह फोन दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है और इसकी सेल 20 दिसंबर से Amazon India पर शुरू हो रही है. वेरिएंट की बात करें तो फोन के 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये रखी गई है जबकि 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 17,999 रुपये रखी गई है.
ऑफर: अगर आप 20 से 22 दिसंबर के बीच HDFC बैंक के क्रेडिट/डेबिट कार्ड से खरीदारी करते हैं, तो आपको 2,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा. यानी फोन और भी सस्ता हो जाएगा.
कलर: यह दो खूबसूरत रंगों Celestial Blue (आसमानी नीला) और Artist White (सफेद) में उपलब्ध है.
स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
दो स्क्रीन का जादू (Dual/OLED Display)इस फोन का सबसे बड़ा आकर्षण इसकी दो स्क्रीन हैं. इसमें सामने की तरफ 6.67-इंच की Full HD+ 3D कर्व्ड AMOLED स्क्रीन है. यह 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है, जिससे गेमिंग और वीडियो देखने का अनुभव एकदम स्मूथ हो जाता है.
पीछे की स्क्रीन (Instascreen): फोन के पीछे 1.58-इंच की OLED डिस्प्ले दी गई है, जिसे कंपनी ने “Instascreen” नाम दिया है. इससे आप बिना फोन पलटे नोटिफिकेशन देख सकते हैं, कॉल उठा या काट सकते हैं.
स्मार्ट फीचर: आप इसका इस्तेमाल म्यूजिक प्लेयर कंट्रोल करने, स्टेप्स (कदम) गिनने, वॉयस रिकॉर्डर चलाने और मौसम देखने के लिए कर सकते हैं. सबसे बड़ा फायदा यह है कि आप पीछे वाले मेन कैमरा को देखकर ही हाई-क्वालिटी सेल्फी ले सकते हैं क्योंकि पीछे वाली स्क्रीन में आपका चेहरा दिखेगा.
परफॉर्मेंस और सॉफ्टवेयरप्रोसेसर: फोन में MediaTek Dimensity 7025 प्रोसेसर लगा है, जो रोजमर्रा के काम और मल्टीटास्किंग के लिए काफी तेज है. लावा हमेशा से अपने Clean Android के लिए जाना जाता है. इसमें Android 14 मिलता है जिसमें कोई फालतू ऐप्स (Bloatware) नहीं हैं. कंपनी ने Android 15 अपडेट का वादा भी किया है.
कैमरा और बैटरी
फोटोग्राफी के लिए इसमें 64MP Sony का मेन कैमरा और 2MP का मैक्रो लेंस है. वीडियो कॉल के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. लेकिन पीछे वाली स्क्रीन की मदद से आप 64MP वाले कैमरे से भी सेल्फी ले सकते हैं).
फोन में 5,000 mAh की बड़ी बैटरी है जो 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. कंपनी ने कहा है कि इसमें बेहतरीन आवाज के लिए Dolby Atmos का सपोर्ट है. इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है. फोन IP64 रेटिंग के साथ आता है, यानी यह धूल और पानी के छींटों से सुरक्षित है.
क्या आपको यह खरीदना चाहिए?
अगर आपका बजट 20,000 रुपये से कम है और आप एक ऐसा फोन चाहते हैं जो देखने में यूनिक हो और जिसमें कर्व्ड डिस्प्ले के साथ-साथ डुअल स्क्रीन का मजा मिले, तो Lava Blaze Duo 5G एक बेहतरीन विकल्प (Steal Deal) है.
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile