Lava Agni 4 नवंबर में मारेगा धमाकेदार एंट्री, फर्स्ट लुक में दिखा अनोखा डिज़ाइन, इतनी हो सकती है कीमत
जुलाई में सामने आई एक रिपोर्ट ने Lava Agni 4 की पहली झलक और इसके मुख्य स्पेसिफिकेशन्स के साथ-साथ संभावित कीमत का खुलासा किया था. अब कंपनी ने Agni 4 का आधिकारिक टीज़र रिलीज़ कर दिया है, जो पहले लीक हुई जानकारी से काफी मेल खाता है. इसी के साथ-साथ कंपनी ने पोस्टर के जरिए इस फोन की लॉन्च टाइमलाइन का भी खुलासा कर दिया है. आइए जानते हैं अब तक इस स्मार्टफोन के बारे में क्या कुछ सामने आया है.
Surveyअगले महीने होगी Lava Agni 4 की एंट्री
अक्टूबर 2024 में लॉन्च हुए Lava Agni 3 के बाद अब कंपनी इस फोन का सक्सेसर मॉडल पेश करने जा रही है. Agni 4 को भारतीय बाज़ार में अधिकारिक तौर पर अगले महीने नवंबर 2025 में लॉन्च किया जाने वाला है. जारी किए गए टीज़र पोस्टर में अपकमिंग डिवाइस का लुक नज़र आ रहा है, जिसमें बॉक्सी डिज़ाइन, हॉरिजॉन्टल कैमरा मॉड्यूल और टॉप साइड पर स्पीकर ग्रिल दिखाई दे रही है. टीज़र में फोन ब्लैक कलर में नज़र आया है, हालांकि इसके व्हाइट वेरिएंट की भी उम्मीद की जा रही है.
यह भी पढ़ें: IMDb पर मिली 8 की रेटिंग, 7 एपिसोड वाली ये खौफनाक सीरीज देख हो जाएगी सिट्टी-पिट्टी गुल, इस ओटीटी पर मौजूद
Lava Agni 4 के संभावित स्पेसिफिकेशन्स
हालांकि कंपनी ने अभी तक आधिकारिक तौर पर स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी साझा नहीं की है, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक अग्नि 4 में 6.78-इंच की AMOLED FHD+ डिस्प्ले मिलेगी, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर सपोर्ट के साथ एगी. इसमें डाइमेंसिटी 8350 चिपसेट और 7,000mAh की बड़ी बैटरी मिलने की संभावना है.
स्टोरेज के लिहाज़ से यह डिवाइस फ्लैगशिप-लेवल UFS 4.0 स्टोरेज के साथ आ सकता है. कैमरे की बात करें तो इसके रियर पैनल पर डुअल 50-मेगापिक्सल कैमरा सेटअप दिया जा सकता है.
Agni 3 से होगा अलग?
पिछले साल आया लावा अग्नि 3 सेकेंडरी रियर डिस्प्ले, टेलीफोटो कैमरा और कस्टमाइज़ेबल एक्शन बटन जैसी खासियतों के लिए जाना गया था. अभी यह साफ नहीं है कि ये फीचर्स अग्नि 4 में भी देखने को मिलेंगे या नहीं. कीमत को लेकर कहा जा रहा है कि यह स्मार्टफोन भारत में 25,000 रुपये से कम (करीब 280 डॉलर) में उपलब्ध कराया जाएगा.
लावा के टीज़र से यह तय हो गया है कि अग्नि 4 जल्द ही भारतीय मार्केट में एंट्री करेगा. आने वाले दिनों में इसके बारे में और भी जानकारी सामने आने की संभावना है.
यह भी पढ़ें: Airtel के 1.5GB डेली डेटा वाले बेस्ट प्रीपेड रिचार्ज प्लान, जानिए कीमत और फायदे
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile