मोटोरोला की Moto G7 सीरीज़ के लॉन्च का हुआ खुलासा

HIGHLIGHTS

आखिरकार लम्बे इंतज़ार के बाद स्मार्टफोन कंपनी मोटोरोला की अपकमिंग सीरीज़ Moto G7 के आने का खुलासा हो चुका है। ये फ़ोन्स अगले महीने ही लॉन्च होने वाले हैं। हाल ही में इनके रेंडर्स और लीक्स से इनके स्पेक्स का पता चला था।

मोटोरोला की Moto G7 सीरीज़ के लॉन्च का हुआ खुलासा

खास बातें:

  • Moto G7, Moto G7 Plus में मौजूद रियर कैमरा
  • G7 Play और Power में मौजूद चौड़ी नॉच
  • Brazil में 7 फरवरी को लॉन्च

 

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

Moto G7 सीरीज़ के फ़ोन्स मार्किट में कब दस्तक देने जा रहे हैं, इस बात का खुलासा हो चुका है। Motorola Moto G7 सीरीज़ के फ़ोन्स Moto G7 Plus, Moto G7, Moto G7 Power और Moto G7 Play को कंपनी अगले ही महीने यानी फरवरी में लॉनच कर सकती है। आपको बता दें कि कंपनी ने आधिकारिक तौर पर इस लांच के सम्बन्ध में टीज़ किया है और जानकारी दी है। Moto G7 फ़ोन्स को Brazil में 7 फरवरी को लॉन्च किया जा रहा है।

फिलहाल अभी तक इस बात की कोई पुष्टि नहीं हुई है कि लेनोवो का यह सब-ब्रांड G7 सीरीज़ फ़ोन्स के सभी 4 फ़ोन्स का लांच करेगा या फिर किसी एक फ़ोन का ही खुलासा होगा। वहीँ रयूमर्स से इस बात का अंदाजा लगाया जा रहा है कि Moto G7 के सभी फ़ोन्स लॉन्च हो सकते हैं। ऐसा पहली बार होगा कि मोटोरोला अपने इतने सारे फ़ोन्स एक साथ एक ही साल में लॉन्च करेगा।

रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी पहले Moto G7 Power को लांच कर सकती है। इसके बाद ही स्टैण्डर्ड Moto G7 स्मार्टफोन्स को अप्रैल तक, जिनमें Moto G7 Plus और Moto G7 Play शामिल हैं। आपको बता दें कि Moto G6 series को भी Brazil में अप्रैल 2018  में उतारा गया था जिनमें तीन फ़ोन्स, Moto G6, G6 Plus और Moto G6 Play शामिल थे। आपको बता दें कि Moto G7 को पहले ही Geekbench पर स्पॉट किया जा चुका है जहँ पर इन फ़ोन्स के लगभग सभी स्पेक्स रिवील किये जा चुके हैं।

Geekbench listing की मानें तो Moto G7 Snapdragon 625 chipset के साथ आ सकता है। इसके साथ ही बेंचमार्क लिस्टिंग ने फ़ोन्स के परफॉरमेंस स्कोर का भी खुलासा किया। गीकबेंच के मुताबिक single-core test में Moto G7 ने 1,260 स्कोर किया वहीं multi-core टेस्ट में फ़ोन ने 4,759 स्कोर किया है। कुल मिलाकर इन स्कोर्स की मानें तो Moto G7 एक दमदार फ़ोन हो सकता है, लेकिन कितना दमदार है, ये तो मार्किट में तभी पता चलेगा जब बाकी फ़ोन्स का सामना करेगा।

 इसके  साथ ही लिस्टिंग से यह भी सामने आया है कि Moto G7 3GB RAM के साथ आ सकता है और साथ ही Android 9 Pie आउट ऑफ़ दी बॉक्स से लैस हो सकता है।

Moto G7 की अनुमानित कीमत

कीमत की बात करें तो Moto G7 Play की कीमत करीब 12,100 रुपये हो सकती है। अगर ऐसा हुआ तो यह इस सीरीज़ का सबसे सस्ता फोन होगा। वहीं Moto G7 Plus, इस सीरीज़ का सबसे प्रीमियम फोन होगा। यह फ़ोन गोल्ड और ब्लू रंग में आ सकता है। Moto G7 Power की कीमत करीब 16,900 रुपये हो सकती है जिसमें ब्लैक और पर्पल कलर वेरिएंट मौजूद हो सकता है। वहीँ Moto G7 को ब्लैक और व्हाइट रंग में लाए जाने की उम्मीद है। Moto G7 Plus को लाल और ब्लू रंग में पेश किया जा सकता है और इन दोनों ही वेरिएंट की कीमत का पता नहीं चल पाया है।

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo