कार्बन क्वात्रो L55 HD स्मार्टफ़ोन पेश, 4G VoLTE से लैस

कार्बन क्वात्रो L55 HD स्मार्टफ़ोन पेश, 4G VoLTE से लैस
HIGHLIGHTS

यह फ़ोन 1.3GHz क्वाड कोर प्रोसेसर और 2GB की रैम से लैस है. इसे 16GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश किया गया है.

मोबाइल डिवाइसेस निर्माता कंपनी कार्बन ने बाज़ार में अपना नया फ़ोन क्वात्रो L55 HD पेश किया है. इस स्मार्टफ़ोन को कंपनी की वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है. हालाँकि इस लिस्टिंग में इस फ़ोन की कीमत के बारे में कुछ भी जानकारी नहीं दी गई है, साथ ही इसकी उपलब्धता के बारे में भी नहीं बताया गया है. यह फ़ोन 4G VoLTE से लैस है.

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] LG G5 Review in Hindi Video

अगर कार्बन क्वात्रो L55 HD स्मार्टफ़ोन के फीचर्स पर नज़र डालें तो इसमें 5.5-इंच की HD IPS डिस्प्ले दी गई है. साथ ही यह फ़ोन 1.3GHz क्वाड कोर प्रोसेसर और 2GB की रैम से लैस है. इसे 16GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश किया गया है, स्टोरेज को माइक्रो-SD कार्ड के जरिये 32GB तक बढ़ाया जा सकता है. 

इसके साथ ही इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है, साथ ही यह 5 मेगापिक्सल के फ्रंट फेसिंग कैमरे से लैस है. इस फ़ोन में 2700mAh की बैटरी दी गई है. यह ब्लूटूथ, वाई-फाई, माइक्रो-USB जैसे फीचर्स से लैस है. यह फ़ोन एंड्राइड 5.1 लोलीपॉप पर काम करता है.

इसे भी देखें: लेनोवो K5 नोट 20 जुलाई को आयेगा भारत

इसे भी देखें: फिजिकल कीबोर्ड्स अभी भी है डिमांड में: ब्लैकबेरी

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo
Compare items
  • Water Purifier (0)
  • Vacuum Cleaner (0)
  • Air Purifter (0)
  • Microwave Ovens (0)
  • Chimney (0)
Compare
0