Karbonn Aura 4G स्मार्टफ़ोन हुआ भारत में लॉन्च, कीमत Rs. 5290

HIGHLIGHTS

इस स्मार्टफ़ोन में 4G VoLTE स्मार्टफ़ोन मौजूद है.

Karbonn Aura 4G स्मार्टफ़ोन हुआ भारत में लॉन्च, कीमत Rs. 5290

Karbonn Aura 4G स्मार्टफ़ोन को भारत में लॉन्च किया गया है. इस स्मार्टफ़ोन में 4G VoLTE स्मार्टफ़ोन मौजूद है. भारत में इस स्मार्टफ़ोन की कीमत Rs. 5290 रखी गई है. यह स्मार्टफ़ोन ब्लू-शैम्पेन और कॉफ़ी-शैम्पेन रंग में उपलब्ध होगा.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

यह डुअल सिम स्मार्टफ़ोन 5-इंच की HD डिस्प्ले से लैस है.इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 720×1280 पिक्सल है. इसमें 1.3GHz क्वाड कोर प्रोसेसर और 1GB की रैम से लैस है.

इस स्मार्टफ़ोन के कैमरा सेटअप पर नज़र डालें तो सिमें 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा LED फ़्लैश के साथ दिया गया है. सामने की तरफ इस स्मार्टफ़ोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है. साथ ही यह 8GB की इंटरनल स्टोरेज से भी लैस है, स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 32GB तक बढ़ाया जा सकता है.

इसमें 4G VoLTE का सपोर्ट मौजूद है. साथ ही इसमें कनेक्टिविटी के लिए वाई-फी 802.11 b/g/n, ब्लूटूथ, माइक्रोUSB, 3.5mm हेडफ़ोन जैक और GPS जैसे फीचर भी मौजूद है.इसमें 2150mAh की बैटरी भी दी गई है.

 

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo