Karbonn A41 Power स्मार्टफ़ोन लॉन्च, 4G VoLTE फीचर से लैस

Karbonn A41 Power स्मार्टफ़ोन लॉन्च, 4G VoLTE फीचर से लैस
HIGHLIGHTS

Karbonn A41 Power एक एंट्री-लेवल डिवाइस है और यह बेसिक स्पेसिफिकेशन के साथ आता है.

Karbonn A41 Power स्मार्टफ़ोन आज भारत में लॉन्च हो गया है. इस फ़ोन में 4G VoLTE का सपोर्ट मौजूद है. भारतीय बाज़ार में इसकी कीमत Rs 4099 रखी गई है. यह एक एंट्री-लेवल स्मार्टफ़ोन है.

Karbonn A41 Power में एंड्राइड 7.0 नूगा ऑपरेटिंग सिस्टम मिलता है. यह 4-इंच की WVGA डिस्प्ले से लैस है. इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 800×480 पिक्सल है. यह क्वाड-कोर चिपसेट से लैस है. इस चिपसेट की क्लॉक स्पीड 1.3GHz है. साथ ही यह 8GB की इंटरनल स्टोरेज से लैस है, स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 32GB तक बढ़ाया जा सकता है.यह 1GB रैम से लैस है.

Karbonn A41 Power में मौजूद कैमरा सेटअप पर नज़र डालें तो इसमें 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा सिंगल एलईडी फ़्लैश के साथ मौजूद है.यह एक फ्रंट वीजीए कैमरे से भी लैस है. इसमें 2300mAh की बैटरी भी मौजूद है.इसमें डुअल-सिम, वाई-फाई, 4G VoLTE, ब्लूटूथ और माइक्रोयूएसबी जैसे कनेक्टिविटी फीचर से लैस है.

इस महीने ही Karbonn A41 Power से पहले कंपनी ने Aura Note Play को पेश किया था. इसमें एक बड़ी बैटरी मौजूद है और इसकी कीमत Rs 7500 है. 

 

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo