जियोफोन यूजर्स आज से कर सकेंगे फेसबुक ऐप को डाउनलोड

HIGHLIGHTS

यह सभी मौजूदा और नए जियोफोन उपयोगकर्ताओं द्वारा डाउनलोड किया जा सकता है.

जियोफोन यूजर्स आज से कर सकेंगे फेसबुक ऐप को डाउनलोड

जियो का कहना है कि फेसबुक एप विशेष रूप से जियोफोन के लिए बनाया गया है और यह वीडियो देखने, सूचनाओं को पुश करने और अन्य सुविधाओं का समर्थन करेगा. फ्लिपकार्ट पर ये स्मार्टफोंस हैं ऑफर में शामिल

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

रिलायंस जियो ने घोषणा की है कि फेसबुक एप 14 फरवरी से जियोफोन पर डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध होगा. कंपनी का कहना है कि ऐप को KaiOS के लिए एक वेब-आधारित ऑपरेटिंग सिस्टम के रूप में बदल दिया गया है, जिस पर फीचर फोन काम करता है. यह सभी मौजूदा और नए जियोफोन उपयोगकर्ताओं द्वारा डाउनलोड किया जा सकता है.

जियो का कहना है कि मोबाइल फोन के लिए नया फेसबुक ऐप वीडियो देखने, बाहरी लिंक खोलने और सूचनाएं पुश करने में भी मदद करता है. ये ऐप जियोफोन पर कर्सर फंक्शन के साथ काम करने के लिए अनुकूलित भी होगा और "फेसबुक की सबसे लोकप्रिय विशेषताओं जैसे न्यूज़ फीड और फोटो के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन को बचाता है."

जियो के निदेशक आकाश अंबानी ने कहा, " जियोफोन दुनिया का सबसे किफायती स्मार्टफोन है, जो ट्रांसफ़ॉर्मेशनल टेक्नोलॉजी से बना है, विशेषकर उन भारतीयों के लिए जो फीचर फोन से स्मार्टफोन पर स्विच कर रहे हैं. जियो, दुनिया का सबसे बड़ा मोबाइल डाटा नेटवर्क, जो हर भारतीय को डाटा के साथ सशक्त बनाने के लिए बनाया गया है. और जियोफोन इस जियो मूवमेंट का महत्वपूर्ण हिस्सा है."

जियोफोन को पिछले साल जुलाई में लॉन्च किया गया था, यह KaiOS पर चलता है, जो कि फ़ायरफ़ॉक्स ओएस का एक पुराना संस्करण है और वर्तमान में जियोटीवी, जियोम्यूजिक, और दूसरे ऐप्स का समर्थन करता है.

कंपनी ने पहले घोषणा की थी कि वे जल्द ही फीचर फोन के लिए फेसबुक और वॉट्स जैसे ऐप्स के लिए समर्थन लाएंगे और अब फेसबुक को इस फोन पर लाया जा रहा है, लेकिन फिलहाल इस बारे में नहीं पता है कि ये फोन कब व्हाट्सऐप सपोर्टिव होगा.

4G फीचर फोन प्रभावी रूप से एक फ्री डिवाइस है, क्योंकि इसके लिये दिये गये 1500 रुपये तीन साल बाद डिवाइस वापस करने के बाद ग्राहकों को वापस कर दिये जाएंगे. 

Arunima
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo