JioPhone Next की सेल शुरू, क्या Samsung के इस सस्ते फोन से भी सस्ता है JioPhone Next, देखें दोनों की कीमत

JioPhone Next की सेल शुरू, क्या Samsung के इस सस्ते फोन से भी सस्ता है JioPhone Next, देखें दोनों की कीमत
HIGHLIGHTS

Jiophone Next को एक बेहद ही सस्ता स्मार्टफोन बताया जा रहा है

हालांकि क्या आप जानते हैं कि सैमसंग का एक फोन JioPhone Next से भी सस्ता है

यहाँ आप Samsung Galaxy M01 Core के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं, जो JioPhone Next से भी कम कीमत में आता है

रिलायंस (Reliance) का बजट (Budget) स्मार्टफोन (Smartphone) JioPhone Next आज अपनी पहली सेल पर आ गया है। JioPhone Next भारत में सभी स्टोर्स (Stores) पर रिटेल (Retail) में उपलब्ध है। हालांकि, स्टोर पर जाने से पहले, आपको पहले व्हाट्सएप या जियो (Jio) वेबसाइट (Website) के जरिए फोन के लिए रजिस्टर (Register) करना होगा। यूजर्स फोन को ऑनलाइन (Online) रजिस्ट्रेशन (Registration) किए बिना नहीं खरीद पाएंगे। JioPhone Next के साथ, Reliance का लक्ष्य पूरे भारत में उपयोगकर्ताओं को 4G कनेक्टिविटी के साथ किफायती स्मार्टफोन (Smartphone) पेश करना है।

इसे भी पढ़ें: Airtel, Vi और Jio के सस्ते प्लान: Rs 39 से लेकर Rs 49 की कीमत में आने वाले बेहद सस्ते प्लांस

जियो (Jio)फोन Next को गूगल के साथ पार्टनरशिप के साथ बनाया गया है। एक वार्षिक आम बैठक के दौरान स्मार्टफोन (Smartphone) को अगले JioPhone की घोषणा की गई थी, लेकिन चिप की कमी के कारण फोन की सेल उस समय शुरू नहीं हो पाई थी। स्मार्टफोन (Smartphone) को भारत में 6,499 रुपये में लॉन्च किया गया है। दिलचस्प कीमतों के साथ, Jio ने विभिन्न पेमेंट ऑप्शन की भी घोषणा की है जिससे उपयोगकर्ताओं के लिए स्मार्टफोन (Smartphone) खरीदना आसान हो जाएगा। अगर आप खरीदना चाहते हैं JioPhone Next तो एक बार Samsung के इस सस्ते फोन की कीमत भी जान लें। 

यह भी पढ़ें: अनलिमिटेड कॉलिंग, हाई स्पीड डेटा और फ्री में चाहिए ये बेनेफिट्स तो ये प्लान्स सिर्फ आपके लिए ही हैं

भारत में सबसे सस्ता 4G स्मार्टफोन

JioPhone Next की कीमत भारत में बिना किसी ऑफर या फाइनेंसिंग विकल्प के 6,499 रुपये रखी गई है। हालांकि, खरीदारों के पास जियोफोन नेक्स्ट को मात्र 1,999 रुपये में खरीदने का विकल्प भी है। इसका मतलब है कि इतनी कीमत पहले देखकर आप इसे आसान 300 रुपये की ईएमआई के साथ खरीद सकते हैं। रिलायंस जियो ने कंफर्म किया है कि जियोफोन नेक्स्ट को दिवाली यानी 4 नवंबर से खरीदा जा सकता है। अब इस कीमत को देखकर कोई भी कहेगा कि JioPhone Next India में सबसे सस्ता स्मार्टफोन है। लेकिन ऐसा नहीं है। आपको बात देते है कि Samsung Galaxy M01 Core इससे भी सस्ता है। आइए जानते है इसकी कीमत। 

यह भी पढ़ें: कहीं नकली तो नहीं आपका Aadhaar Card? एक मिनट में ही जानें इस वेबसाइट से

Samsung Galaxy M01 Core की कीमत 

अगर आप Reliance Digital और Flipkart पर जाकर देखते हैं तो आपको पता चलता है कि Samsung Galaxy M01 Core को 4,999 की शुरुआती कीमत पर सेल किया जा रहा है। अब इस कीमत को अगर देखा जाए तो आपको बात देते है कि यह JioPhone Next से बेहद ही ज्यादा कम है। अब आप खुद ही अंदाजा लगा सकते है कि आखिर JioPhone Next एक सस्ता 4G स्मार्टफोन है, या Samsung Galaxy M01 Core एक सस्ता 4G स्मार्टफोन है। हालांकि Flipkart पर इसकी कीमत जो हमने आपको यहाँ बताई है वही है लेकिन Reliance Digital पर इसे 5,199 रुपये में सेल किया जा रहा है। 

यह भी पढ़ें: क्या आप जानते हैं Google आपकी हर हरकत पर रखता है अपनी पैनी नजर, जानें यहाँ

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo