जियो जल्द ही गूगल और मीडियाटेक के साथ मिलकर पेश करेगी एक सस्ता एंड्राइड ओरियो (गो एडिशन) स्मार्टफ़ोन

जियो जल्द ही गूगल और मीडियाटेक के साथ मिलकर पेश करेगी एक सस्ता एंड्राइड ओरियो (गो एडिशन) स्मार्टफ़ोन
HIGHLIGHTS

इस नई डिवाइस के जरिये कंपनी एक बजट डिवाइस में एंड्राइड का अनुभव देना चाहती है.

रिलायंस जियो जल्द ही एंड्राइड ओरियो (गो एडिशन) पर आधारित एक नया स्मार्टफ़ोन बाज़ार में पेश करेगी. इस बारे में मीडियाटेक के हेड ऑफ़ मोबाइल्स TL Lee ने आज एक इवेंट के दौरान घोषणा की है. यह डिवाइस कंपनी के लेटेस्ट चिपसेट MT 6739 से लैस होगी और यह एंड्राइड ओरियो के हल्के वर्जन गो एडिशन पर आधारित होगी.

अमेज़न पर उपलब्ध बेस्ट सेलिंग हेडफोंस

फ़िलहाल इस स्मार्टफ़ोन के बारे में कोई अन्य जानकारी सामने नहीं आई है. हालाँकि मीडियाटेक ने इस एंड्राइड ओरियो (गो एडिशन) स्मार्टफ़ोन के कुछ सैंपल स्पेक्स के बारे में जरूर जानकारी दी है. इस हल्के ओएस के साथ फ़ोन में 512MB से लेकर 1GB तक की रैम मौजदू होगी. जियो के इस सस्ते स्मार्टफ़ोन में 4GB या 8GB की इंटरनल स्टोरेज भी मौजूद हो सकती है.

इस नए मीडियाटेक प्रोसेसर में HD+ और FWVGA डिस्प्ले सपोर्ट भी मौजूद हो सकता है. इस फ़ोन की कीमत कम होगी ताकि ये बाज़ार में मौजूद  Micromax Bharat 2 Ultra, Airtel Karbonn A40 Indian जैसे फोंस से मुकबला कर सके. इस जियो स्मार्टफ़ोन में 13MP + 8MP कैमरा सेटअप के साथ ही वाईफाई, ब्लूटूथ और GPS जैसे फीचर्स भी मौजूद हो सकते हैं.

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo