आईटेल ने लॉन्च किया अपना रिलोडेड ऑल राउंडर स्मार्टफोन – itel A48, देखें कीमत

आईटेल ने लॉन्च किया अपना रिलोडेड ऑल राउंडर स्मार्टफोन – itel A48, देखें कीमत
HIGHLIGHTS

अपने A सिरीज़ स्मार्टफोन पोर्टफोलियो को मजबूत करते हुए भारत के अग्रणी मोबाइल फोन ब्रांड आईटेल ने आज अपने ऑल राउंडर स्मार्टफोन A48 को रिलोडेड अवतार में लॉन्च किया जिसके साथ जियो के ऐक्सक्लूसिव और उपयोगी लाभ भी दिए जा रहे हैं

यह नई और आकर्षक पेशकश ग्राहकों को जियो ऐक्सक्लूसिव ऑफर हेतु नामांकन का विकल्प देती है

विशेष ऑफर के अंतर्गत जो ग्राहक आईटेल A48 खरीदेंगे और जियो ऐक्सक्लूसिव के लिए नामांकन कराएंगे उन्हें कीमत पर Rs 512 का तत्काल लाभ मिलेगा और Rs 4000 के अतिरिक्त लाभ मिलकर इस उत्पाद को ग्राहकों के लिए त्योहारी सीज़न की सर्वश्रेष्ठ पैसा वसूल पेशकश बना देंगे

अपने A सिरीज़ स्मार्टफोन पोर्टफोलियो को मजबूत करते हुए भारत के अग्रणी मोबाइल फोन ब्रांड आईटेल ने आज अपने ऑल राउंडर स्मार्टफोन A48 को रिलोडेड अवतार में लॉन्च किया जिसके साथ जियो के ऐक्सक्लूसिव और उपयोगी लाभ भी दिए जा रहे हैं। इसे भी पढ़ें: Airtel, Vi और Jio के सस्ते प्लान: Rs 39 से लेकर Rs 49 की कीमत में आने वाले बेहद सस्ते प्लांस

यह नई और आकर्षक पेशकश ग्राहकों को जियो ऐक्सक्लूसिव ऑफर हेतु नामांकन का विकल्प देती है। विशेष ऑफर के अंतर्गत जो ग्राहक आईटेल A48 खरीदेंगे और जियो ऐक्सक्लूसिव के लिए नामांकन कराएंगे उन्हें कीमत पर Rs 512 का तत्काल लाभ मिलेगा और Rs 4000 के अतिरिक्त लाभ मिलकर इस उत्पाद को ग्राहकों के लिए त्योहारी सीज़न की सर्वश्रेष्ठ पैसा वसूल पेशकश बना देंगे। यह पावर पैक्ड जादुई स्मार्टफोन बेहद आकर्षक मूल्य पर प्रस्तुत किया गया है जिससे भारतीय ग्राहकों को निर्बाध डिजिटल कनेक्टिविटी के साथ सशक्त करने की दिशा में और अधिक प्रगति होगी। इसे भी पढ़ें: 200 रुपये ज्यादा खर्च करके इस दमदार प्लान का उठा सकते हैं लाभ, सबकुछ है अनलिमिटेड

Rs 6399 मूल्य का रिलोडेड आईटेल A48 स्मार्टफोन भारत का सबसे किफायती 2GB रैम और वाटरड्रॉप डिस्प्ले फोन है। आईटेल A48 एक ऑल-राउंडर स्मार्टफोन है जो टेक्नोलॉजी के कद्रदानों की आकांक्षाओं को पूरा करने में सक्षम है, बड़े वाटरड्रॉप भ्क़् डिस्प्ले के संग मनोरंजन से लेकर 3000 mAh शक्तिशाली बैटरी के निर्बाध पावर बैकअप, स्मार्ट फिंगरप्रिंट व फेस अनलॉक के साथ उन्नत सुरक्षा, एआई डुअल कैमरा के साथ फोटोग्राफी के लिए उच्च क्षमता की स्टोरेज पावर तक इस फोन में बहुत कुछ है। नया आईटेल A48 ऐंड्रॉइड 10 गो एडिशन से लैस है। इसके अतिरिक्त, इसके साथ यह आश्वासन भी है की यदि खरीद के 100 दिनों के भीतर फोन की स्क्रीन टूट जाती है तो ग्राहक मुफ्त में एक बार स्क्रीन की रिप्लेसमेंट प्राप्त कर सकते हैं। इसे भी पढ़ें: Samsung Galaxy F62 इस कारण Redmi के 108MP कैमरा वाले फोन पर पड़ रहा है भारी, देखें डिटेल्स

नया आईटेल A48 आज से पूरे भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। जियो ऐक्सक्लूसिव ऑफर के अंतर्गत ग्राहक जियो नेटवर्क पर हाई-स्पीड डाटा कनेक्टिविटी का आनंद ले सकेंगे जबकी कॉलिंग व एसएमएस किसी भी ऑपरेटर की सिम के जरिए किए जा सकेंगे। यह ऑफर नए और मौजूदा, दोनों किस्म के जियो उपभोक्ताओं के लिए उपलब्ध है। कंपनी ने यह कदम ऐंट्री-लैवल स्मार्टफोन प्रयोक्ताओं को लक्ष्य कर उठाया है ताकी उन्हें किफायती उत्पाद और निर्बाध नेटवर्क कनेक्टिविटी देकर देश में डिजिटल सुविधाओं के अंतर को कम किया जा सके। इसे भी पढ़ें: कोरोना वायरस को 99 फीसदी तक बेअसर कर सकता है ये हल्का एयर प्यूरिफायर, देखें इसका प्राइस

नए अवतार के लांच पर ट्रांसियॉन इंडिया के सीईओ श्री अरिजीत तालापात्रा ने कहा, ’’दुनिया के इस नए चलन में ऐंट्री-लैवल स्मार्टफोन की मांग बहुत बढ़ गई है क्योंकि लोगों को अब अपनी आर्थिक व सामाजिक जरूरतों के लिए निरंतर कनेक्टिड रहना ज़रूरी हो गया है। टियर 2-5 शहरों में रहने वाले भारतीय परिवारों के जीवन का अभिन्न हिस्सा बन गए हैं स्मार्टफोनए क्योंकि इनके ज़रिए वे ऑनलाइन पढ़ाई, वित्तीय लेनदेन, घरेलू कारोबार, इंफोटेनमेंट/मनोरंजन जैसे कई काम कर सकते हैं और यहां तक की वर्क फ्रॉम होम कार्यो में भी स्मार्टफोन मददगार होते हैं। आईटेल के ब्रांड आइडिया -’आईटेल है. लाइफ सही है.’- पर चलते हुए हमने भारत का असली ऑल-राउंडर स्मार्टफोन आईटेल A48 लॉन्च किया है। जियो के दमदार नेटवर्क और ग्राहकां के लिए ऐक्सक्लूसिव फायदों के साथ यह सुनिश्चित किया गया है की भारत की जनता को बहुत ही किफायती दाम पर टेक्नोलॉजी तक पहुंच मिले। यह रणनीतिक कदम आईटेल के इस विज़न के अनुसार है की आम जनता को डिजिटल आज़ादी प्रदान की जाए।" इसे भी पढ़ें: Vi (Vodafone Idea) ने जियो को मात देने के लिए चली गजब की चाल, अब 2GB नहीं डेली मिलेगा 4GB डेली डेटा

’’हम इस बारे में बहुत ही आशावादी हैं की हमारी नवीनतम पेशकश को उन ग्राहकों से बहुत अच्छी प्रतिक्रिया मिलेगी जो ऐसे स्मार्टफोन की तलाश में हैं जो उन्नत व ट्रैंडी फीचरों से युक्त हो और उनकी डिजिटल आकांक्षाओं को पूरा करे।’’ इसे भी पढ़ें: अगर आप Airtel यूजर हैं तो पा सकते हैं Rs 4 लाख का लाभ¸जानें क्या है स्कीम

आईटेल A48 वाटरप्रूफ फुल स्क्रीन और ड्यूल सिक्योरिटी फीचरों वाला ऑलराउंडर 

टियर-3 व उससे छोटे शहरों के मिलेनियल्स की आकांक्षाओं को पूरा करने वालाए आइटेल A48 सुपर ट्रैंडी फीचरों से लैस है जो ग्राहकों को किफायती दाम पर ऑल-राउंड अनुभव प्रदान करेगा। यह स्मार्टफोन 15-49cm (6.1 इंच) HD+ IPS  वाटरड्रॉप फुल स्क्रीन डिस्प्ले से युक्त है जिससे थियेटर जैसा अनुभव प्राप्त होता है और 2ण्5क् ज्च् लेंस बेहतर स्क्रीन डिजाइन प्रदान करते हैं। 19ः5ः9 के आस्पैक्ट रेश्यो और 1560×720 पिक्सल रिज़ोल्यूशन से इमर्सिव और चमकदार वीडियो व्यूइंग का अनुभव मिलता है। 

इसे भी पढ़ें: इसे कहते हैं धाकड़ प्लान! 600GB बिना लिमिट डेटा, 365 दिन की वैलिडिटी, ये हैं BSNL का धांसू प्लान

प्रीमियम और स्लीक डिजाइन वाला आईटेल A48 नवीनतम ऐंड्रॉइड 10.0 (गो एडिशन) पर चलता है और 1.4GHz क्वाड-कोर प्रोसैसर की ताकत से निर्बाध रूप से मल्टीटास्किंग को मुमकिन बनाता है। मैमरी कॉनफिगरेशन की बात करें तो इस फोन में 2GB रैम और 32GB स्ळटोरेज भी , इसकी ऐक्सपेंडेबल मैमरी 128GB तक है। इसकी 3000mAh की बैटरी और स्मार्ट पावर सेविंग मोड के बल पर लगातार लंबे समय तक फोन का इस्तेमाल किया जा सकता है। यह फोन ड्यूल सिक्योरिटी फीचर्स के साथ आता है जैसे फास्ट फेस अनलॉक और मल्टी-फीचर फिंगरप्रिंट सेंसर। से भी पढ़ें: Reliance Jio ने फिर किया एयरटेल और Vi पर हमला, बिना किसी डेटा लिमिट के लाया 5 नए प्लान, देखें कीमत

आईटेल A48 स्मार्टफोन डुअल 5MP AF रियर कैमरा (एलईडी फ्लैश के साथ) और 5MP सैल्फी कैमरा के संग आता है जिन्हें विशिष्ट कैमरा सैटअप में कॉनफिगर किया गया है, जो फोन के प्रीमियम लुक व फील में इज़ाफा करते हैं। एआई ब्यूटी मोड से युक्त फ्रंट 5डच् सैल्फी कैमरा चमकदार व स्पष्ट सैल्फी लेने में मददगार साबित होता है, रोशनी कम हो तब भी। इसमें अनेक कैमरा इफैक्ट हैं जैसे स्मार्ट रिकगनिशन, पोर्टेट मोड, ब्यूटी मोड आदि जो बहुत बारीकी से प्रोफेशनल फोटोग्राफ खींचने में सहायक हैं। यह स्मार्टफोन, डेडिकेटेड मैमरी कार्ड के संग, डुअल सिम स्लॉट प्रस्तुत करता है। यह डुअल 4G VoLTE /ViLTE फंक्शनेलिटी को भी सपोर्ट करता है। नया आईटेल A48 स्मार्टफोन पर ग्रेडियेंट ग्लॉसी फिनिश है और यह तीन रंगों में उपलब्ध है- ग्रेडियेंट ग्रीन, ग्रेडेशन पर्पल व ग्रेडेशन ब्लैक। इसे भी पढ़ें: आपके घर के आसपास ही होता है Aadhaar Enrolment Center, बस इस तरीके से तलाशें

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo