कोरोना वायरस को 99 फीसदी तक बेअसर कर सकता है ये हल्का एयर प्यूरिफायर, देखें इसका प्राइस

कोरोना वायरस को 99 फीसदी तक बेअसर कर सकता है ये हल्का एयर प्यूरिफायर, देखें इसका प्राइस
HIGHLIGHTS

कोरोना वायरस के मामलों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर कंपनियों का मानना है कि एयर प्यूरिफायर अब लक्जरी के सामान की जगह जरूरत बनते जा रहे हैं

हम सभी कोरोना वायरस से बचाव के लिए अपनाए जाने वाले उपायों से अच्छी तरह परिचित हो चुके हैं। इसमें मास्क पहनना, अपने हाथों को नियमित रूप से धोना और सामाजिक दूरी बरकरार रखना जैसे बचाव के नियम शामिल है

हालांकि जिस तरह से कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है, उसे देखते हुए इस संक्रमण से बचाव के लिए और भी कई तरीके आजमाने की जरूरत है

कोरोना वायरस के मामलों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर कंपनियों का मानना है कि एयर प्यूरिफायर अब लक्जरी के सामान की जगह जरूरत बनते जा रहे हैं। हम सभी कोरोना वायरस से बचाव के लिए अपनाए जाने वाले उपायों से अच्छी तरह परिचित हो चुके हैं। इसमें मास्क पहनना, अपने हाथों को नियमित रूप से धोना और सामाजिक दूरी बरकरार रखना जैसे बचाव के नियम शामिल है। हालांकि जिस तरह से कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है, उसे देखते हुए इस संक्रमण से बचाव के लिए और भी कई तरीके आजमाने की जरूरत है। इसे भी पढ़ें: ट्विटर पर यूजर ने दी Nord 2 फटने की खबर, कंपनी ने की तफतीश तो निकला झूठ

प्रोटीन जैकेट का जो वायरस कोरोना फैलाता है, उसमें मुख्य रूप से सांस लेने में सहायक बूंदों की प्रमुख भूमिका होती है। यह उस समय काफी तेजी से फैलता है, जब व्यक्ति बोलता, खांसता, छींकता और सांस लेता है।  कई शोधकर्ताओं ने यह दावा किया है कि यह वायरस हवा में मौजूद सूक्ष्म, महीन और बारीक प्रदूषित कणों से फैल भी सकता है, जो हवा में मिनटों या घंटों तक मौजूद रह सकते हैं। इसे भी पढ़ें: अब WhatsApp से भी डाउनलोड कर सकते हैं Covid-19 सर्टिफिकेट, 60 सेकंड से कम समय में 

विशेषज्ञों ने यह सिफारिश की है कि अगर आपके कमरे में खासकर बेहतर तरीके से वेंटिलेशन की व्यवस्था नहीं है तो आपके घर और परिवार को सुरक्षित रखने के लिए एयर प्यूरिफायर का इस्तेमाल एक सुरक्षित तरीका है। अगर आप अपने घर या ऑफिस के लिए उपयुक्त एयर प्यूरिफिकेशन सिस्टम को चयन करने से हवा में मौजूद रोगाणुओं को पकड़ कर काफी सतर्कता से निष्क्रिय  करता है। इस तरह से इस वायरस को फैलने से रोक सकते हैं। इसे भी पढ़ें: Reliance Jio का बड़ा धमाका! Free में घर ले जाएँ JioPhone, जानें किन लकी यूजर्स के हाथ लगेगी अपोर्च्यूनिटी

O2 क्योर प्रॉडक्ट-प्लग एंड प्ले एक हलके वजन का एयर प्यूरिफायर है, जिसे आरजीएफ की पेटेंट ™ टेक्नोलॉजी के साथ O2 क्योर ने डिजाइन किया है। इस तकनीक का 2003 में 10-12 देशों में सार्स-सीओवी-1 को बेअसर करने और उसका इलाज कराने के लिए परीक्षण और प्रमाणन किया जा चुका है। इसके अलावा दूसरे जानलेवा वायरस जैसे एच1एन1, बर्ड फ्लू और नोरवॉक के खिलाफ भी यह प्रभावी और असरकारक साबित हो चुका है। इसका कोरोना को फैलाने वाले सार्स-सीओवी-2 कोरोना वायरस पर भी परीक्षण किया जा चुका था। इससे हवा और सतह में मौजूद वायरस में 99 फीसदी की कटौती की जा सकती है। इसे भी पढ़ें: WhatsApp पर मैसेज पढ़ लेंगे तो भी नहीं चलेगा सेंडर को पता, जानें आसान स्टेप्स

काल्पनिक इमेज

यह टेस्ट अमेरिका की इनोवेटिव बायोएनालिसिस लैब में किए गए। इसके अलावा भारत में सीएसआईआर के तहत सीसीएमबी-सीएसआईआर की वायरोलॉजी लैब में इसकी टेस्टिंग की जा चुकी है।  एडवांस्ड ऑक्सिडेशन पीएचआई टेक्नोलॉजी की टेस्टिंग और सत्यापन बहुत सारे कमरों में पाई जाने वाली बदबू, धुएं, मोल्ड, फंगस, वीओसी (रासायनिक गंध), जानलेवा वायरस और बैक्टीरिया को नाटकीय ढंग से कम करने के लिए की गई। यह एयर प्यूरिफायर मैकेनेकिल फिल्टर के बिना मिलता है। यह अस्थमा, निमोनिया, ब्रोंकाइटिस, टीबी जैसे सांस संबंधी रोगों में में कमी लाने वाला सबसे एडवांस प्रॉडक्ट है। यह 500 वर्गफीट के आवासीय और कमर्शल स्पेस में संक्रमण फैलने को भी रोकता है। इसे भी पढ़ें: LPG Gas Booking: LPG GAS की बढ़ती कीमत के बीच, ऐसे बचाएं अपने हजारों रुपये

घरों और चारों ओर से बंद कमरे में बेहतर तरीके से सांस लेने के लिए एयर प्यूरिफायर एक मददगार उपकरण है। इससे हवा काफी तेजी से फैलती है। यह कमरे को तरो-ताजगी से भरपूर हवा से भर देता है।  यह संभावित प्रदूषित हवा और वायरस को दूर करता है।

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo