Samsung Galaxy F62 इस कारण Redmi के 108MP कैमरा वाले फोन पर पड़ रहा है भारी, देखें डिटेल्स

Samsung Galaxy F62 इस कारण Redmi के 108MP कैमरा वाले फोन पर पड़ रहा है भारी, देखें डिटेल्स
HIGHLIGHTS

अभी हाल ही में Samsung Galax G62 की कीमत में 6000 रुपये की कटौती हुई थी! Samsung Galaxy F62 Price Cut

Samsung Galaxy F62 और Redmi Note 10 Pro Max दोनों भी स्मार्टफोन 20 हजार रुपये की कीमत में आते हैं

Samsung Galaxy F62 और Redmi Note 10 Pro Max दोनों भी स्मार्टफोन 20 हजार रुपये की कीमत में आते हैं

हम सभी जानते है कि अभी हाल ही में Samsung Galaxy F62 मोबाइल फोन की कीमत में (Samsung Galaxy F62 Price Cut) 6000 रुपये की बड़ी कटौती की गई थी। हालाँकि कीमत में कटौती के बाद आपको ऐसा कहा जा सकता है कि यह फोन और भी ज्यादा बेहतरीन हो गया है, इसका मतलब है कि अगर आप इस बजट में अगर एक दमदार बैटरी (huge battery) वाला, बेहतरीन कैमरा (top camera) से लैस, और जानकार परफॉरमेंस (best performance) वाला स्मार्टफोन तलाश रहे हैं तो इंडिया स्मार्टफ़ोन मार्किट (Indian Smartphone Market) में इससे अच्छे फोन के तौर पर आपको कोई अन्य फ़ो शायद ही मिलेगा। लेकिन इस स्मार्टफोन यानी Samsung Galaxy F62 को कड़ी टक्कर देने के लिए इंडिया के मार्किट में एक अन्य मोबाइल फोन भी है, जो इसी कीमत में कुछ ऐसे ही स्पेक्स के साथ आता है। आइये जानते है कि आखिर Redmi Note 10 pro Max और Samsung Galaxy F62 के बीच क्या अंतर हैं और इस बजट में यानी 20 हजार रुपये की कीमत के अंदर कौन सा स्मार्टफोन आपके लिए एक बेस्ट चॉइस रह सकता है। Samsung Galaxy F62 VS Redmi Note 10 Pro Max, which phone is best in this budget. इसे भी पढ़ें: इन स्टेप्स को अपनाकर इंटरनेट (Internet) की स्पीड हो जायेगी सुपर से भी ऊपर, ये ही है सबसे टिकाऊ उपाए

Samsung Galaxy F62 का इंडिया प्राइस (Samsung Galaxy F62 India Price) 

Samsung Galaxy F62 को अब 6GB रैम के साथ मात्र 17,999 रुपये की शुरूआती कीमत में ख़रीदा जा सकता है, इसके अलावा फोन को Flipkart से लिया जा सकता है, इतना ही नहीं फोन के 8GB रैम मॉडल को मात्र 19,999 रुपये की कीमत में ख़रीदा जा सकता है। इस मोबाइल फोन को Samsung India की साइट से भी जाकर ख़रीदा जा सकता है। हालाँकि आपको बता देते है कि इस समय फोन के 6GB रैम को आउट ऑफ़ स्टॉक देखा जा सकता है। फोन की कीमत में 6000 रुपये की कटौती देखी गई है, असल में लॉन्च के समय फोन की Samsung Galaxy F62 की असल कीमत क्रमश: 23,999 रुपये और 25,999 रुपये थी। यह कीमत Samsung Galaxy F62 फोन के 6GB रैम और 8GB रैम मॉडल की थी। इसे भी पढ़ें: पानी में भी खराब नहीं होगा रेडमी का यह फोन, ये है कंपनी की नई पेशकश

Redmi Note 10 Pro Max का इंडिया प्राइस (Redmi Note 10 Pro Max India Price)

Redmi Note 10 Pro Max के 6GB रैम और 64GB स्टोरेज मॉडल की कीमत Rs 18,999 है जबकि 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट को Rs 19,999 में खरीदा जा सकता है। इसके अलावा, 8GB रैम और 128GB वेरिएंट के लिए Rs 21,999 अदा करने होंगे। इसे भी पढ़ें: Vi (Vodafone Idea) ने जियो को मात देने के लिए चली गजब की चाल, अब 2GB नहीं डेली मिलेगा 4GB डेली डेटा

Samsung Galaxy F62 के टॉप फीचर्स (Samsung Galaxy F62 specifications and Feature)

स्मार्टफोन में 6.7 इंच की FHD+ sAMOLED+ इंफिनिटी-O डिस्प्ले मिल रही है। डिवाइस की बड़ी डिस्प्ले कोंटेंट देखने या गेमिंग के लिए एक बढ़िया विकल्प है। डिस्प्ले के राइट टॉप पर छोटा पंच-होल कट-आउट दिया गया है जिसमें फ्रंट कैमरा मौजूद है। डिस्प्ले को 110% का NTSC कलर गेमुट और 420 Nits की ब्राइटनेस दी गई है। इसे भी पढ़ें: बेहद सस्ते में मिलेगा LPG GAS अगर ऐसे करेंगे बुकिंग, देखें स्टेप बाय स्टेप 

Galaxy F62 फ्लैगशिप-ग्रेड एक्सिनोस 9825 SoC द्वारा संचालित है। यह वही SoC है जिसे सैमसंग ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन Galaxy Note10 सीरीज़ में उपयोग किया है। इस चिपसेट को 7nm प्रोसेस पर तैयार किया गया है और यह इंटीग्रटेड नियुरल प्रोसेसिंग यूनिट से लैस होगा। यह Mali-G76 MP12 GPU से लैस होगा। Samsung Galaxy F62 में अच्छे गेमिंग अनुभव के लिए GPU काम करता है। Samsung Galaxy F62 में 7000mAh की बैटरी दी गई है। अगर यह काफी नहीं लगा तो बता दें कि डिवाइस में आपको रिवर्स चार्जिंग मिलेगी। इस तरह आप स्मार्टफोन को पॉवर बैंक की तरह इस्तेमाल कर के अन्य डिवाइसेज़ को चार्ज कर सकते हैं। क्योंकि, कोई भी यूजर इतनी बड़ी बैटरी के पूरा चार्ज होने तक लंबा इंतज़ार नहीं कर सकते हैं। Samsung Galaxy F62 में 25W का फास्ट चार्जर भी दिया गया है। इसे भी पढ़ें: अगर आप Airtel यूजर हैं तो पा सकते हैं Rs 4 लाख का लाभ¸जानें क्या है स्कीम

Samsung Galaxy F62 में क्वाड-रियर कैमरा सेटअप मिल रहा है। डिवाइस में 64MP Sony IMX 682 का प्राइमरी रियर कैमरा दिया गया है और साथ ही इसमें 12MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा, 5MP का मैक्रो कैमरा और 5MP का डेप्थ कैमरा दिया गया है। फोन को कंपनी के सिंगल टेक फीचर के साथ उतारा गया है। इसे भी पढ़ें: इसे कहते हैं धाकड़ प्लान! 600GB बिना लिमिट डेटा, 365 दिन की वैलिडिटी, ये हैं BSNL का धांसू प्लान

Redmi Note 10 Pro Max के टॉप फीचर्स (Redmi Note 10 Pro Max Specifications and Feature)

Redmi Note 10 Pro और Redmi Note 10 Pro Max मोबाइल फोंस में आपको लगभग लगभग एक जैसे ही स्पेसिफिकेशन मिलते है, हालाँकि दोनों ही फोंस में आपको कैमरा अलग अलग मिल रहा है। आपको बता देते है कि फोंस में आपको तीन अलग अलग कलर ऑप्शन मिल रहे हैं, जैसे आप इन फोंस को विंटेज ब्रोंज, ग्लेशियर ब्लू और डार्क नाईट रंगो में ले सकते हैं। इसे भी पढ़ें: Reliance Jio ने फिर किया एयरटेल और Vi पर हमला, बिना किसी डेटा लिमिट के लाया 5 नए प्लान, देखें कीमत

Redmi Note 10 Pro Max में आपको एक 6.67-इंच की FHD+ Super AMOLED स्क्रीन मिल रही है, इसमें आपको गोरिला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन भी मिल रहा है। इसके अलावा दोनों ही फोंस में आपको क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 731G प्रोसेसर मिल रहा है, इसके अलावा फोन में आपको एक ओक्टा-कोर CPU मिल रहा है, साथ ही फोन में एड्रेनो 618 GPU भी मिल रहा है, इसके साथ ही फोंस को 8GB तक की रैम और 128GB तक की स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया है। इसे भी पढ़ें: ये हैं 100 रुपये की कीमत के अंदर आने वाले सबसे शानदार रिचार्ज प्लान

Redmi Note 10 Pro Max मोबाइल फोन में आपको एक 108MP कास प्राइमरी कैमरा मिल रहा है, फोन में आपको 8MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा भी मिल रहा है, इसके अलावा फोन में आपको एक 5MP का मैक्रो लेंस और एक 2MP का डेप्थ सेंसर भी मिल रहा है। इसके अलावा फ्रंट कैमरा की बात करें तो आपको बता देते है कि फोंस में आपको एक 16MP का फ्रंट कैमरा मिल रहा है। फोन में 5020mAh की बैटरी मिल रही है जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसे भी पढ़ें: Rs 500 से भी कम में आने वाले BSNL, Airtel, Vi और Jio के बेस्ट प्रीपेड प्लान

Ashwani Kumar

Ashwani Kumar

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo