OnePlus को मात देने आ रहा है 12GB रैम और 5G सपोर्ट से लैस फोन, जानें क्या होगा इंडिया में प्राइस

OnePlus को मात देने आ रहा है 12GB रैम और 5G सपोर्ट से लैस फोन, जानें क्या होगा इंडिया में प्राइस
HIGHLIGHTS

OnePlus को इंडिया में मात देने जल्द ही लॉन्च होने वाला है iQoo 7 मोबाइल फोन

iQoo 7 स्मार्टफ़ोन में 12GB तक की रैम के साथ 5G सपोर्ट भी आपको मिलने वाला है

iQoo 7 स्मार्टफोन को मार्च में इंडिया में लॉन्च किया जा सकता है, इसके अलावा iQoo के अन्य कुछ मोबाइल फोंस को भी इंडिया में अप्रैल में लॉन्च किये जाने के आसार हैं

पिछले साल iQoo की ओर से चीन में कुछ स्मार्टफोंस को लगभग हर श्रेणी में ही लॉन्च किया गया था। हालाँकि फरवरी महीने में इंडिया में मात्र एक ही मोबाइल फोन को इनमें से लॉन्च किया गया था, जिसका नाम iQoo 3 था। इस मोबाइल फोन में क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 865 चिपसेट दिया गया था, और इंडिया में इस मोबाइल फोन को मात्र Rs 29,990 में ही सेल किया जा रहा था। 

हालाँकि इसके अलावा अभी हाल ही में चीन के मार्किट में कंपनी ने एक नए मोबाइल फोन यानी iQoo 7 को लॉन्च किया था, यह मोबाइल फोन क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 888 चिपसेट पर लॉन्च किया गया था। इस मोबाइल फोन को चीन में जनवरी में लॉन्च किया गया था, हालाँकि अब सामने आ रहा है कि कंपनी की ओर से घरेलू बाजार में एक अन्य फोन यानी iQOO Neo5 को भी लॉन्च किया जा सकता है। हालाँकि नई जानकारी एक टिपस्टर के माध्यम से जो सामने आ रही है, उसके अनुसार इंडिया में लगभग 3 नए iQOO फोंस को अप्रैल के महीने में लॉन्च किया जा सकता है।

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo