120W फास्ट चार्ज के साथ iQOO 5 सीरीज हुई लॉन्च, दोनों फोंस में क्या है अंतर?

120W फास्ट चार्ज के साथ iQOO 5 सीरीज हुई लॉन्च, दोनों फोंस में क्या है अंतर?
HIGHLIGHTS

iQOO 5 हुई लॉन्च

120W फास्ट चार्जिंग के साथ हुई पेश

iQOO 5 Vs iQOO 5 Pro स्पेक्स

लंबे समय से लीक्स और टीज़र में देखने के बाद iQOO 5 सीरीज चीन में दो वेरिएंट में लॉन्च कर दी गई है। स्टैंडर्ड वेरिएंट iQOO 5 की कीमत 3998 Yuan (लगभग Rs 43,000) रखी गई है और The iQOO 5 Pro कई प्रीमियम फीचर्स के साथ आया है और इसकी कीमत 4998 Yuan (लगभग Rs 54,000) रखी गई है। दोनों फोंस 5G सपोर्ट करते हैं और स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट से लैस हैं।

iQOO 5 सीरीज कीमत

स्टैंडर्ड iQOO 5 को 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है और इसकी कीमत 3998 Yuan (लगभग Rs 43,000) रखी गई है। 12GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट 4298 Yuan की कीमत में आया है। हाई वेरिएंट 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट में आया है और इसकी कीमत 4598 Yuan रखी गई है।

बात करें iQOO 5 Pro की तो ये दो वेरिएंट में स्पेशल एडिशन कलर्स के साथ आया है। बेस वेरिएंट में 8GB रैम और 256GB स्टोरेज मिलता है जिसकी कीमत 4998 Yuan (लगभग Rs 54,000) रखी गई है। 12GB रैम वेरिएंट की कीमत 5498 Yuan रखी गई है। प्रो वेरिएंट ट्रैक वर्जन ब्लू एक्सेंट के साथ कार्बन फाइबर पैटर्न के साथ आता है और लेजेंडरी एडिशन व्हाइट लेदर का बना है जो BMW M रंगों के साथ आया है। iQOO अब BMW M Motorsport डिविजन का ग्लोबल पार्टनर है।

iQOO 5 Vs iQOO 5 Pro स्पेक्स

iQOO 5 सीरीज के फोंस स्पेक्स के मामले में एक जैसे हैं। हालांकि, प्रो वेरिएंट कई प्रीमियम फीचर्स से लैस है। दोनों फोंस में स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट दिया गया है और इन्हें LPDDR5 रैम और UFS 3.1 स्टोरेज दिया गया है। डिवाइस में थर्मल कंडक्टिविटी के साथ बड़ा हीट डिसिपेशन सिस्टम रखा गया है। iQOO के नए फोंस एंडरोइड 10 पर आधारित iQOO UI पर चलते हैं।

फोन में 6.56 इंच की 120Hz AMOLED डिस्प्ले दी गई है और दोनों फोंस में इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। हालांकि, स्टैंडर्ड वेरिएंट में फ्लैट डिस्प्ले है जबकि प्रो वेरिएंट कर्व्ड एज डिस्प्ले दी गई है। दोनों 1,300 nits ब्राइटनेस और HDR10+ सपोर्ट के साथ आए हैं। डिस्प्ले के कोर्नर पर पंच-होल कटआउट दिया गया है जिसमें एक 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा रखा गया है।

बात करें मुख्य कैमरा की तो स्टैंडर्ड वेरिएंट में ट्रिपल कैमरा सेटअप रखा गया है। मुख्य कैमरा 50 मेगापिक्सल का Samsung GN1 सेन्सर है। प्रो मॉडल में 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा, 13 मेगापिक्सल का 5X ऑप्टिकल पेरिस्कोप कैमरा दिया गया है। प्रो वेरिएंट को OIS और 8K विडियो रिकॉर्डिंग दी गई है।

रेगुलर iQOO 5 में 4500mAh की बैटरी मिल रही है और इसे 55W फास्ट वायर्ड चार्जिंग सिस्टम रखा गया है। iQOO 5 Pro में 4000mAh की बैटरी दी गई है। हालांकि, इसे 120W फास्ट वायर्ड चार्जिंग सिस्टम दिया गया है। दोनों फोंस को स्टीरियो स्पीकर सेटअप मिला है और कनैक्टिविटी के लिए Wi-Fi 6 और ब्लुटूथ 5.1 कनैक्टिविटी दी गई है।

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo