सबसे सस्ता 5G आईफोन जल्द हो सकता है लॉन्च, शानदार फीचर्स के बारे में मिल चुकी है जानकारी

सबसे सस्ता 5G आईफोन जल्द हो सकता है लॉन्च, शानदार फीचर्स के बारे में मिल चुकी है जानकारी
HIGHLIGHTS

iPhone SE 3 5G जल्द होगा लॉन्च

जानें किस डिज़ाइन के साथ आएगा नया आईफोन

बेहद सस्ता हो सकता है नया आईफोन (New iPhone)

पिछले साल से खबरें आ रही थीं 2022 की पहली छमाही में नए iPhone SE को लॉन्च किया जाएगा। रिपोर्ट के मुताबिक, यह एप्पल (Apple) का सबसे किफ़ायती फोन होगा और कहा जा रहा है कि यह एक सस्ता 5G फोन होगा। इस सस्ते 5G आईफोन का डिज़ाइन पहले जैसा ही होगा लेकिन इसमें कुछ नए फीचर्स को जोड़ा जाएगा। चलिए जानते हैं आईफोन SE 3 (iPhone SE 3) से जुड़ी अब तक मिली जानकारी के बारे में…

यह भी पढ़ें: MWC 2022 ने Nokia ने उड़ाया गर्दा, लॉन्च कर दिए तीन सस्ते फोन; Xiaomi-Realme के लिए मुसीबत

नए आईफोन एसई (iPhone SE 3) की कीमत की बात करें तो यह सबसे किफ़ायती आईफोन होगा जिसकी कीमत 399 डॉलर (करीब 30 हजार रुपये) होने की संभावना है।

iphone se 3

फरवरी 2022 में ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट से पता चला था कि iPhone SE 3 को 8 मार्च को लॉन्च किया जाएगा। मार्क गुरमन के अनुसार, एप्पल (Apple) मार्च की शुरुआत में एक इवेंट आयोजित करेगा जिसमें आईफोन एसई 3 (iPhone SE 3), नया iPad Air, और संभवतः एक नया मैक पेश करेगा।

नए iPhone SE 3 में मौजूदा iPhone SE जैसा डिज़ाइन दिया जाएगा। जापान के एप्पल ब्लॉग मैकोटकारा के साथ-साथ विश्लेषकों मिंग-ची कूओ और डीएससीसी के रॉस यंग का कहना है कि एप्पल (Apple) के इस किफ़ायती फोन में iPhone 8 जैसा डिज़ाइन दिया जाएगा जिसमें 4.7 इंच की LCD डिस्प्ले मिलेगी। फोन के मुख्य डिज़ाइन में कोई खास अंतर नहीं होगा। होम बटन पर टच ID दी जाएगी और फोन को स्टारलाइट और मिडनाइट रंगों में पेश किया जाएगा।

iPhone se 3

यह भी पढ़ें: केवल Rs 3199 में मिल सकता है realme 8, और Rs 4,490 में Vivo T1, जानें कैसे

अभी तक आईफोन एसई 3 (iPhone SE 3) के कैमरा की बात करें तो इसका डिज़ाइन आईफोन 8 जैसा ही है। इसमें संभवत: एक मुख्य सेन्सर मिलेगा। वर्तमान SE में 7MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा मिल रहा है, अब देखना होगा कि कंपनी डिवाइस में 12MP कैमरा शामिल करेगी या नहीं।

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo