भारत में iPhone SE 2022 की कीमत में हुई बढ़ोतरी: जानिए नई कीमतों के बारे में…

भारत में iPhone SE 2022 की कीमत में हुई बढ़ोतरी: जानिए नई कीमतों के बारे में…
HIGHLIGHTS

iPhone SE मॉडल में 4.7-इंच की रेटिना डिस्प्ले, और A15 बायोनिक चिपसेट दिया जा रहा है

एप्पल ने साल की शुरुआत में किफ़ायती कीमत पर लॉन्च किया था iPhone SE 2022

फ्लिपकार्ट बिग दिवाली सेल में आईफोन रियायती कीमतों पर बेचे जा रहे हैं

Apple इस साल की शुरुआत में ही अपना किफ़ायती iPhone SE 2022 भारत में Rs 43,900 की शुरुआती कीमत पर लॉन्च कर चुका था। अब भारत में इस  iPhone की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है, अब यह आपको लगभग Rs 45,000 में मिलने वाला है। लेटेस्ट iPhone SE मॉडल के कुछ हाइलाइट्स के बारे में बात करें तो, इसमें आपको एक 4.7-इंच की रेटिना डिस्प्ले, और A15 बायोनिक चिपसेट दिया गया है, जो iPhone 13 सीरीज़ की पावर को भी बढ़ाता है। नई बढ़ी हुई कीमत अब Apple Store India पर जारी कर दी गई है। 

Apple iPhone SE को Rs 43,900 (64GB) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था, जो कि अब Rs 49,900 में उपलब्ध है। 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत अब Rs 48,900 से बढ़ाकर Rs 54,900 कर दी गई है और 256GB का वेरिएंट अब आपको Rs 64,900 की कीमत के साथ मिलने वाला है। यह आईफोन मॉडल मिडनाइट, स्टारलाइट और रेड कलर के वेरिएंट में उपलब्ध है। 

यह भी पढ़ें: Amazon की फेस्टिवल सेल के आखिरी दिनों में फोंस पर मिल रही हैं ये डील्स

Apple की ओर से iPhone SE 2022 के प्राइस हाइक का कोई भी खास कारण सामने नहीं आया है। खासतौर पर  Croma और Flipkart पर पुरानी कीमतें अभी भी दर्शाई जा रही हैं। 

अभी चल रही ' फ्लिपकार्ट बिग दिवाली सेल ' के दौरान कई आईफोन रियायती कीमतों पर सेल किए जा रहे हैं। Apple iPhone 13, Rs 64,990 की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था जो अब Rs 59,990 की कीमत पर सेल किया जा रहा है। 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत Rs 67,990 दी गई है और 512GB का वेरिएंट आपको Rs 86,990 में मिलने वाला है। 

iphone se

Apple iPhone SE 2022 की स्पेसिफिकेशन्स 

Apple iPhone SE 2022 में 4.7-इंच की रेटिना डिस्प्ले और एक एलुमीनियम चेसिस और काँच की बैक बॉडी के साथ आता है। इस सीरीज़ की एक खासियत यह भी है कि यह एक फिजिकल होम स्क्रीन बटन के साथ आता है जिसमें एक फिंगरप्रिंट सेन्सर दिया गया है। पानी से की से सुरक्षा के लिए इसमें IP67 डस्ट और वॉटर-रेसिस्टेंट कोटिंग का फीचर भी दिया गया है। 

यह भी पढ़ें: आईपैड को स्मार्ट डिस्प्ले में बदलने की तैयारी कर रहा एप्पल

iPhone SE 2022 कंपनी के A15 बायोनिक चिपसेट द्वारा संचालित किया गया है, जो कंपनी के iPhone 13 series को पावरफुल बनाता है। इस चिपसेट के साथ 64GB,128GB और 256GB का स्टोरेज स्पेस दिया गया है। यह फोन iOS 15 पर चलता है। 

कैमरा की बात करें तो, iPhone SE 2022 के बैक पर एक सिंगल 12MP का कैमरा मिलेगा जिसमें स्मार्ट HDR 4, फोटोग्राफिक स्टाइल्स, डीप फ्यूजन और पोर्ट्रेट मोड जैसे फीचर्स का सपोर्ट दिया गया है। इस फोन की यह भी एक खासियत है कि यह 5G कनेक्टिविटी और वायरलेस चार्जिंग के साथ आता है। 

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo