इस्तेमाल करते हैं ये वाला फोन, सरकार ने दे दी सिक्युरिटी रिस्क की वार्निंग, चेक करें क्या करना है क्या नहीं

HIGHLIGHTS

iPhone ग्राहकों के लिए सरकार की ओर से सिक्युरिटी रिस्क वार्निंग जारी की गई है।

आइए जानते है कि सरकार iPhone ग्राहकों को क्या करने के लिए कह रही है।

इसके अलावा इस तरह के माहौल में iPhone ग्राहकों को क्या करना चाहिए।

इस्तेमाल करते हैं ये वाला फोन, सरकार ने दे दी सिक्युरिटी रिस्क की वार्निंग, चेक करें क्या करना है क्या नहीं

भारत सरकार की ओर से iPhone ग्राहकों के लिए एक बड़े सिक्युरिटी रिस्क के मद्देनजर चेतावनी जारी की है। जो भी ग्राहकों iPhone 16 या उसके पहले के iPhones का इस्तेमाल कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए ही है। असल में Indian Comouter Emergency Response Team ने यह बताया है कि समस्या क्या है और Apple इसे लेकर क्या कदम उठा रहा है।

केवल iPhone ग्राहकों के लिए नहीं है ये वार्निंग

असल में यह सिक्युरिटी रिस्क वार्निंग केवल और केवल iPhone के ग्राहकों के लिए नहीं है, इसके अलावा इसमें iPadOS वर्जन जो कई iPad Models पर चल रहा है वाले ग्राहकों को भी इस रिस्क को लेकर चिंता करनी चाहिए।

यह भी पढ़ें: किफायती वॉटरप्रूफ फोन पर लगी बंपर सेल, इस जगह मिल रहा बेहद सस्ता, स्टॉक खत्म होने से पहले कर दें बुक

iPhone ग्राहकों के लिए सरकार की चेतावनी?

असल में, जानकारी के लिए बता देते है कि CERT-IN के 12 मई, 2025 के बुलेटिन में सरकार की ओर से यह बताया गया है कि iPhone और iPad ग्राहकों को हाई सिवेरिटी रेटिंग को लेकर चिंता करनी चाहिए। इसके अलावा इस बुलेटिन में यह भी बताया गया है कि आखिर iPhone के ग्राहकों के लिए आखिरकार Apple क्या कर रही है, जिससे डिवाइस सेक्योर हो सकें।

यह कमज़ोरी इसलिए उत्पन्न होती है क्योंकि कोई भी iOS ऐप्लिकेशन बिना किसी विशेष अनुमति या अधिकार के संवेदनशील सिस्टम-स्तरीय Darwin नोटिफिकेशन भेज सकता है। Darwin नोटिफिकेशन CoreOS लेवल पर एक निम्न-स्तरीय मैसेज प्रणाली है, जो प्रक्रियाओं को पूरे सिस्टम में ईवेंट नोटिफिकेशन प्रसारित करने और प्राप्त करने की अनुमति देती है। ऐसा प्रतीत होता है कि यह कमज़ोरी iOS और iPadOS में उन नोटिफिकेशनों से जुड़ी है, जो विभिन्न ऐप्स से संबंधित होती हैं।

क्या ज्यादा चिंता करने वाली बात है?

वैसे तो iPhone और iPad इस्तेमाल करने वाले ग्राहक इस समस्या से पीड़ित है और उन्हें आने वाले समय में ज्यादा बड़ी समस्या हो सकती थी, लेकिन अच्छी बात यह है कि Apple जानता है कि कौन से ग्राहक इस समस्या की चपेट में आ सकते हैं, इसी कारण एप्पल इस समस्या के समाधान के लिए काम भी कर रहा है। आइए अब जानते है कि आखिर कौन से डिवाइस समस्या के घेरे में हैं।

iPhone XS और इसके बाद के डिवाइस इस समस्या के घेरे में हैं। इसके अलावा iPad Pro 12.9-इंच 2nd Generation, iPad Pro 10.5-इंच और iPad 6th Generation भी इस लिस्ट में हैं। इसके अलावा भी अन्य कई डिवाइस इस समस्या की चपेट में हैं। इस समस्या को जल्द ही Apple की ओर से एक सॉफ्टवेयर अपडेट के माध्यम से दूर कर दिया जाने वाला है।

यह भी पढ़ें: iPhone 15 को खरीद लें मात्र 23,000 रुपये में, ऐसी डील बार बार नहीं मिलती, यहाँ लग गई खरीदने वालों की लाइन

Ashwani Kumar

Ashwani Kumar

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 9 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo