iPhone 17 सीरीज अगले महीने होगी लॉन्च, पहली बार आ रहा ये वाला स्पेशल मॉडल, जानें क्या कुछ आया सामने
आईफोन की अगली सीरीज iPhone 17, iPhone 17 Air, iPhone 17 Pro, iPhone 17 Pro Max के साथ आ रही है.
iPhone 17 सीरीज के सभी मॉडल्स के कई देशों में अलग-अलग प्राइस भी सामने आए हैं.
आइए जानें कौन से फीचर्स iPhone 17 सीरीज में देखने को मिल सकते हैं.
Apple अपनी अगली जनरेशन के आइफोन्स – iPhone 17 सीरीज़ को 9 सितंबर 2025 को लॉन्च करने जा रहा है. माना जा रहा है कि इस बार कंपनी चार नए मॉडल पेश करेगी, जिनमें iPhone 17, iPhone 17 Air, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max शामिल होंगे. खास बात यह है कि इस बार सीरीज़ में नया Air वेरिएंट शामिल किया जा रहा है, जो अब तक आने वाले Plus मॉडल्स की जगह लेगा.
SurveyiPhone 17 सीरीज़ की कीमत (भारत, अमेरिका, कनाडा और दुबई)
- iPhone 17: इस फोन की कीमत भारत में ₹89,900, अमेरिका में $899, दुबई में AED 3300 और कनाडा में CAD 1,248 होने की उम्मीद है.
- iPhone 17 Air: नया वेरिएंट भारत में ₹99,900, अमेरिका में $999, दुबई में AED 3699 और कनाडा में CAD 1,386 में आ सकता है.
- iPhone 17 Pro: प्रो मॉडल भारत में ₹1,24,900, अमेरिका में $1299, दुबई में AED 4700 और कनाडा में CAD 1,803 में लॉन्च हो सकता है.
- iPhone 17 Pro Max: आखिरी और सबसे प्रीमियम आईफोन भारत में ₹1,64,900, अमेरिका में $1799, दुबई में AED 6599 और कनाडा में CAD 2,498 में आ सकता है.
यह भी पढ़ें : Apple Hebbal: भारत में दिल्ली-मुंबई के बाद अब बेंगलुरु में खुलेगा Apple का तीसरा स्टोर, नोट कर लें डेट
iPhone 17 सीरीज का डिजाइन और स्पेसिफिकेशन्स
iPhone 17: इस मॉडल का डिजाइन पिछले वेरिएंट जैसा ही रहेगा. इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा जिसमें 48MP का प्राइमरी सेंसर और 12MP का अल्ट्रा वाइड सेंसर शामिल होगा. डिस्प्ले पिछले मॉडल से थोड़ा बड़ा होगा। फोन में Apple A19 प्रोसेसर और 8GB RAM दी जाएगी.
iPhone 17 Air: यह नया मॉडल पूरी तरह से नए डिजाइन के साथ आएगा. इसके बैक पैनल पर पिक्सल जैसा कैमरा आइलैंड दिया जाएगी, जिसमें एक ही कैमरा सेंसर और एक फ्लैश होगा. इसमें 48MP का सिंगल रियर सेंसर होगा। प्रोसेसिंग के लिए Apple A19 चिपसेट मिलेगा.
iPhone 17 Pro और 17 Pro Max: इन दोनों मॉडल्स में मेजर डिजाइन चेंज देखने को मिलेगा. बैक पैनल पर नया कैमरा आइलैंड होगा जिसमें तीन कैमरा कटआउट और एक फ्लैश होगा. एप्पल लोगो की पोजिशन भी बदली जाएगी. कैमरा सेटअप में 48MP प्राइमरी कैमरा, 48MP अल्ट्रा वाइड कैमरा और 48MP पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा शामिल होगा. इन दोनों फोन में Apple A19 Pro चिपसेट और 12GB RAM दी जाएगी.
डिस्प्ले और फ्रंट कैमरा
सीरीज़ के सभी फोन्स में ProMotion डिस्प्ले और 120Hz रिफ्रेश रेट दिया जाएगा. इसके अलावा, फ्रंट कैमरा को भी अपग्रेड किया गया है. पहले मिलने वाला 12MP कैमरा अब 24MP फ्रंट स्नैपर में बदल दिया गया है.
यह भी पढ़ें : Dream11, My11Circle जैसे पैसे लगाने वाले गेम बैन..लोकसभा में बिल पास, प्रचार करने पर भी लगेगा भारी जुर्माना
Digit Hindi
Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile