iPhone 17 सीरीज़ लॉन्च से पहले iPhone 16 सीरीज के दो फोन्स पर ताबड़तोड़ डिस्काउंट, लपक लें सुनहरी डील्स

HIGHLIGHTS

Apple जल्द ही अपनी अगली iPhone 17 सीरीज़ लॉन्च करने जा रहा है.

इससे ठीक पहले iPhone 16 और iPhone 16 Plus पर जबरदस्त डिस्काउंट मिल रहा है.

आईफोन 16 और आईफोन 17 में बड़े हार्डवेयर बदलाव होने की उम्मीद नहीं है.

iPhone 17 सीरीज़ लॉन्च से पहले iPhone 16 सीरीज के दो फोन्स पर ताबड़तोड़ डिस्काउंट, लपक लें सुनहरी डील्स

Apple जल्द ही अपनी अगली iPhone 17 सीरीज़ लॉन्च करने जा रहा है. इनसाइडर लीक्स के मुताबिक, इसका लॉन्च इवेंट सितंबर की शुरुआत में होगा. कंपनी इस बार भी चार मॉडल पेश कर सकती है, जिनमें स्टैंडर्ड iPhone 17, हल्का और पतला iPhone 17 Air, प्रीमियम iPhone 17 Pro और ज्यादा फ्लैगशिप iPhone 17 Pro Max शामिल होगा.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

लेकिन, iPhone 17 सीरीज़ के लॉन्च से ठीक पहले iPhone 16 और iPhone 16 Plus पर जबरदस्त डिस्काउंट मिल रहा है. iPhone 16 फिलहाल Jio Mart पर ऑफर में उपलब्ध है, जबकि iPhone 16 Plus ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart पर और भी बेहतर डिस्काउंट के साथ लिस्टेड है. क्योंकि आईफोन 16 और आईफोन 17 में बड़े हार्डवेयर बदलाव नहीं हैं, इसलिए इस वक्त iPhone 16 खरीदना एक अच्छा फैसला हो सकता है.

iPhone 16 और iPhone 16 Plus डिस्प्ले

iPhone 16 में 6.1-इंच सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले है, जो 60Hz प्रोमोशन सपोर्ट करता है. वहीं, iPhone 16 Plus में 6.7-इंच OLED पैनल मिलता है, जिसमें 1Hz से 60Hz तक का वेरिएबल रिफ्रेश रेट है. इससे बैटरी एफिशिएंसी और बेहतर हो जाती है. इसके अलावा, डिस्प्ले पर खास ओलियोफोबिक कोटिंग दी गई है, जिससे फिंगरप्रिंट स्मज नहीं होते.

यह भी पढ़ें: 6500mAh बैटरी और 50MP 3x पेरिस्कोप OIS कैमरा के साथ Vivo ने उतारा नया मिड-रेंजर, देखें प्राइस और फीचर्स

iPhone 16 और iPhone 16 Plus प्रोसेसर

आईफोन 16 और आईफोन 16 प्लस अभी भी Apple की सबसे ज्यादा बिकने वाली यूनिट्स में शामिल हैं. आईफोन 16 प्लस को A18 प्रो चिपसेट से लैस किया गया है, जो TSMC की लेटेस्ट 4nm प्रोसेस टेक्नोलॉजी पर बना है. इसमें 8GB RAM भी है, जो एडवांस्ड एप्पल इंटेलिजेंस फीचर्स के लिए बेहतर परफॉर्मेंस देती है. इस फोन में नया, ज्यादा मजबूत एल्यूमिनियम और ग्लास चेसिस है, जो पुराने टाइटेनियम फ्रेम की जगह लेता है. वहीं, आईफोन 16 में A18 बायोनिक चिपसेट दिया गया है.

iPhone 16 और iPhone 16 Plus कैमरा

कैमरा की बात करें तो आईफोन 16 प्लस में डुअल-लेंस कैमरा मॉड्यूल है, जिसमें 48MP प्राइमरी लेंस और 12MP अल्ट्रावाइड लेंस दिया गया है. इसके अलावा इसमें मैकेनिकल अपर्चर जैसे एक्सक्लूसिव फीचर मिलते हैं, जो प्रोफेशनल-लेवल डेप्थ ऑफ फील्ड कंट्रोल देता है. साथ ही इसमें 4K वीडियो रिकॉर्डिंग का भी सपोर्ट है. आईफोन 16 में भी इसी तरह का कैमरा मॉड्यूल दिया गया है.

iPhone 16 और iPhone 16 Plus कीमत

आईफोन 16 का 128GB वेरिएंट फिलहाल 74,900 रुपए में उपलब्ध है, जबकि इसकी असली कीमत 79,900 रुपए है. वहीं, आईफोन 16 प्लस की कीमत 84,900 रुपए रखी गई है, जो लॉन्च प्राइस 89,900 रुपए से कम है.

यह भी पढ़ें: 13 एपिसोड वाली ये एनिमेटेड सीरीज देख भूल जाएंगे महावातर नरसिम्हा, IMDb पर मिली 9.1 की फाडू रेटिंग

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo