आज इंडिया में सेल पर आ रहा है iPhone 13, देखें इंडिया प्राइस, कैशबैक और अन्य ऑफर्स

आज इंडिया में सेल पर आ रहा है iPhone 13, देखें इंडिया प्राइस, कैशबैक और अन्य ऑफर्स
HIGHLIGHTS

iPhone 13 आखिरकार आज यानी 24 सितंबर से भारत में सेल के लिए उपलब्ध हो गया है

Apple पहली बार भारत में नए iPhones को पहली बार वाले देशों के हिस्से के रूप में उपलब्ध करा रहा है। यानी जिन देशों में सबसे पहले iPhone 13 को सेल के लिए लाया जा रहा है उसमें इंडिया भी शामिल है

सभी चार मॉडल - आईफोन 13 (iPhone 13), आईफोन 13 मिनी (iPhone 13 Mini), आईफोन 13 प्रो (iPhone 13 Pro) और आईफोन 13 प्रो मैक्स (iPhone 13 Pro Max) - ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही मार्किट में आज से उपलब्ध होंगे

iPhone 13 आखिरकार आज यानी 24 सितंबर से भारत में सेल के लिए उपलब्ध हो गया है। Apple पहली बार भारत में नए iPhones को पहली बार वाले देशों के हिस्से के रूप में उपलब्ध करा रहा है। यानी जिन देशों में सबसे पहले iPhone 13 को सेल के लिए लाया जा रहा है उसमें इंडिया भी शामिल है। सभी चार मॉडल – आईफोन 13 (iPhone 13), आईफोन 13 मिनी (iPhone 13 Mini), आईफोन 13 प्रो (iPhone 13 Pro) और आईफोन 13 प्रो मैक्स (iPhone 13 Pro Max) – ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही मार्किट में आज से उपलब्ध होंगे। यह भी पढ़ें: 5000mAh बैटरी वाला दमदार फोन लेकर आया Oppo जानें कौन-से स्पेक्स देंगे दूसरे बजट फोंस को टक्कर

किन ऑफर्स, कैशबैक और डिस्काउंट के साथ सेल पर आ रहे हैं नए iPhones

Apple अपने नए iPhones को कुछ अच्छे कैशबैक ऑफ़र के साथ पेश कर रहा है, ऐसा ही कुछ इस साल भी एप्पल की ओर से किया जा रहा है। अगर आप iPhone 13 लेने की योजना बना रहे हैं, तो Apple पुनर्विक्रेता और ऑनलाइन चैनल ईएमआई लेनदेन सहित एचडीएफसी बैंक कार्ड पर 6,000 रुपये का कैशबैक दे रहे हैं। इसके अलावा, भारत में आधिकारिक डिस्ट्रीब्यूटर, इनग्राम माइक्रो और रेडिंगटन भी उपभोक्ताओं को 3,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस दे रहे हैं, इसका मतलब है कि अगर आप अपने पुराने फोन को एक्सचेंज में देते हैं तो आपको नया iPhone 13 खरीदने पर 3000 रुपये के एक्सचेंज बोनस भी दिया जा रहा है। यह भी पढ़ें: BSNL Best Plan September: एक साल की वैलिडिटी और जितना चाहें उतना डाटा करें इस्तेमाल

इसी तरह, अगर आप एक्सचेंज ऑफर का उपयोग करके नया iPhone 13 Pro खरीदना चाहते हैं, तो फोन की शुरुआती कीमत 119,900 रुपये हालाँकि ऑफर्स और डिस्काउंट आदि के साथ यह कीमत 96,900 रुपये तक आ सकती है। कैसे काम करेगा यह डील? HDFC बैंक कैशबैक ऑफर के साथ, iPhone Pro की कीमत 5,000 रुपये कैशबैक ऑफर के लिए आवेदन करने के बाद 114,900 रुपये तक कम हो सकती है। इसके ऊपर, iPhone XR 64GB एक्सचेंज ऑफर पर आपको 18,000 रुपये का और डिस्काउंट मिलेगा। यह भी पढ़ें: Blaupunkt फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज़ सेल के दौरान लॉन्च करेगा 65-इंच 4k Android TV

iPhone 13 सीरीज 24 महीने की अवधि के लिए नो कॉस्ट ईएमआई ऑफर के साथ भी उपलब्ध है। इसका मतलब है कि iPhone 13 को कम से कम 3,329 रुपये प्रति माह पर खरीदा जा सकता है। यह भी पढ़ें: Water Purifiers पर Amazon दे रहा है आज की सबसे खास डील, जानें बेस्ट ऑफर

iPhone 13 सीरीज़ का भारत में दाम (iPhone 13 series India Price)

iPhone 13 Pro Max India Price

iPhone 13 Pro Max  से शुरुआत करें तो डिवाइस के 128 GB वेरिएंट का दाम Rs 1,29,900, 256GB वेरिएंट का प्राइस Rs 1,39.900, 512GB वेरिएंट का प्राइस Rs 1,59,900 और 1TB वेरिएंट का प्राइस Rs 1,79,900 रखा गया है। यह भी पढ़ें: iPhone 13 और iPhone 13 Mini में क्या है सबसे नया और सबसे खास, बिना सिम के हो जाएगी बातें, देखें डिटेल्स

iphone 13 price in india

iPhone 13 Pro India Price

Apple की अगली पेशकश iPhone 13 Pro की बात करें तो इसके 128GB वेरिएंट के लिए Rs 1,19,900, 256GB वेरिएंट के लिए 1,29,900, 512GB वेरिएंट के लिए Rs 1,49,900 और 1TB वेरिएंट के लिए Rs 1,69,900 देने होंगे। यह भी पढ़ें: Apple Watch 7 Series हुई लॉन्च, कीमत जानने से पहले इन सस्ती स्मार्टवॉच के बारे में भी जान लें

iPhone 13 India Price

अगले फोन की बात करें तो यह Apple iPhone 13 है। इसके 128GB वेरिएंट के लिए Rs 79,900, 256GB वेरिएंट के लिए Rs 89,900 और 512GB वेरिएंट के लिए Rs 1,09,900 देने होंगे। यह भी पढ़ें: Nokia ने लॉन्च किया कम कीमत वाला नया स्मार्टफोन Nokia G10,देखें कीमत

iPhone 13 mini India Price

iPhone 13 mini सीरीज़ का सबसे निचला वेरिएंट है। इसके 128GB मॉडल का प्राइस Rs 69,900, 256GB वेरिएंट का प्राइस Rs 79,900 है और अगर आप 512GB स्टोरेज चुनते हैं तो इसके लिए Rs 99,900 की रकम देनी होगी। यह भी पढ़ें: स्टोरेज की समस्या को बखूबी समझते हैं भारतीय बाज़ार में मौजूद स्टोरेज के ये सबसे भरोसेमंद ब्रैंड, इनके बारे में जानें विस्तार से

iphone 13 india price and sale

iPhone 13 सीरीज़ की उपलब्धता (iPhone 13 series Availability)

नए आईफोंस (new iPhones) 17 सितंबर यानि शुक्रवार शाम 5:30PM IST से प्री-ऑर्डर के लिए लाइव जाएंगे और इन्हें 24 सितंबर से यानी आज से उपलब्ध करा दिया जाएगा। यह भी पढ़ें: बढ़िया Smartwatch वो भी बेहद सस्ते दाम में सेल कर रहा है Amazon, जानें ऑफर की भरमार

iPhone 13 Pro को बड़ा डिस्प्ले अपग्रेड मिला है। नए प्रो वेरिएंट्स को प्रो मोतियों डिस्प्ले दी गई है जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है। इसके अलावा, iPhone 13 Pro को ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। अगर iPhone 13 से इसे कंपेयर करें तो डिवाइस को एक्सट्रा टेलीफोटो लेंस दिया गया है। iPhone 13 और iPhone 13 Pro A15 बियोनिक चिपसेट द्वारा संचालित हैं। यह भी पढ़ें: Vi का सबसे बड़ा कदम! देखें क्या Vodafone-Idea (Vi) की आंधी में बह जायेंगे Airtel-Jio

iPhone 13 कलर ऑप्शन

iPhone 13 पांच रंगों में उपलब्ध है जिसमें नया पिंक कलर भी शामिल है जबकि iPhone 13 Pro चार स्टेनलेस स्टील कलर्स में उपलब्ध है जिसमें नया सिएरा ब्लू शामिल है। यह भी पढ़ें: Jio के 100 रुपये के अन्दर आने वाले सबसे शानदार प्लान्स, आप कौन सा प्लान कर रहे हैं इस्तेमाल?

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo