केवल Rs 25,900 में घर ले जाएं Apple का ये स्मार्टफोन, इस जगह मिल रहा ताबड़तोड़ डिस्काउंट

केवल Rs 25,900 में घर ले जाएं Apple का ये स्मार्टफोन, इस जगह मिल रहा ताबड़तोड़ डिस्काउंट
HIGHLIGHTS

Apple iPhone 13 अब भी कई प्रीमियम स्मार्टफोंस को टक्कर दे सकता है

यह स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट पर Rs 36,099 सस्ता मिल रहा है

ई-कॉमर्स कंपनी भारी एक्सचेंज ऑफर और बैंक डिस्काउंट भी दे रही है

Apple iPhone 13 बहुत जल्द दो साल पुराना फ्लैगशिप हो जाएगा लेकिन अब भी यह बाजार में कई सारे प्रीमियम स्मार्टफोंस को टक्कर दे सकता है। iPhone 13 को डाइग्नल रियर कैमरा डिजाइन के साथ पेश किया गया था जिसे कंपनी अब भी फॉलो कर रही है और अगर आप एक प्रीमियम लेवल का डिवाइस खरीदने की सोच रहे हैं लेकिन आपका एक लिमिटेड बजट है, तो iPhone 13 इस समय बेस्ट ऑप्शंस में से एक है। 

iPhone 13 इस समय फ्लिपकार्ट पर Rs 36,099 के डिस्काउंट के बाद केवल Rs 25,900 में उपलब्ध है। याद दिला दें कि iPhone 13 2021 में iPhone 13 Pro और 13 mini के साथ Rs 79,900 की शुरुआती कीमत पर लॉन्च हुआ था। स्मार्टफोन के 256GB और 512GB स्टोरेज वेरिएंट्स की कीमत अब क्रमश: Rs 79,900 और Rs 99,900 है। 

iPhone 13 Price cut

iPhone 13 इस समय फ्लिपकार्ट पर Rs 7,901 की छूट के बाद Rs 61,999 में लिस्टेड है। इसके अलावा ग्राहक फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक कार्ड पर 5% कैशबैक पा सकते हैं। इसके बाद स्मार्टफोन की कीमत घटकर Rs 58,900 हो जाएगी। इसके अलावा आप अपना पुराना स्मार्टफोन एक्सचेंज करने पर Rs 33,000 तक का अतिरिक्त डिस्काउंट पा सकते हैं। सभी ऑफर्स और डिस्काउंट्स को मिलाने के बाद iPhone 13 को केवल Rs 25,900 में खरीदा जा सकता है। 

iPhone 13 iPhone 14 की तुलना में काफी कम कीमत पर लगभग एक जैसे स्पेक्स ऑफर करता है। इसमें 6.1-इंच सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले, A15 बायोनिक चिपसेट, 12MP ड्यूल रियर कैमरा सेटअप, 12MP ट्रू डेप्थ फ्रन्ट कैमरा दिया गया है। 

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 22 मई, 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo