iPhone 13 इन दिनों विभिन्न ई-कॉमर्स स्टोर्स पर रियायती प्राइस में मिल रहा है। हमने आपको बताया था कि क्रोमा से लेकर अमेज़न और रिलायंस डिजिटल स्टोर के अलावा India iStore तक, लेटेस्ट आईफोन मॉडल्स यहाँ तक कि iPhone 12 पर भी आजकल देश में भारी छूट पेश की जा रही है। लेटेस्ट छूट एक बार फिर से iStore द्वारा दी जा रही है। आइए जानते है कि आखिर आपको क्या छूट इस बार iPhone 13 पर मिल रही है।
जानकारी के लिए बता देते है कि iStore विभिन्न Apple Products जैसे iPhone 12, iPad Air, AirPods और लेटेस्ट iPhone 13 और अन्य पर छूट की पेशकश कर रहा है। रीटेल स्टोर iPhone मॉडल को 51,900 रुपये में सेल कर रहा है। जिसमें स्टोर और बैंक छूट शामिल है। इसके अलावा आपको धमाका एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है।
अगर आप iPhone 13 को खरीदना चाहते हैं तो इसका 128GB स्टोरेज मॉडल आपको मात्र 51,900 रुपये में मिल सकता है। हालांकि इसके लिए आपको अपने पुराने iPhone XR 64GB स्टोरेज मॉडल को एक्सचेंज के तौर पर देना होगा। अब अगर आपके पास भी की साल पुराना iPhone XR है और आप नए iPhone पर अपग्रेड करना चाहते हैं तो आपको इससे बढ़िया डील फिर शायद ही मिले। असल में आपको यह डील बेहद खास भी लग सकती है, क्योंकि इतने में फिर से आपको iPhone 13 मिल जाए यह कहना बेहद ही मुश्किल है। यहाँ देखें पूरी डील!
iPhone 13 पर मिल रहे ऑफर की जानकारी (फुल डिटेल्स)
iPhone 13 वर्तमान में 79,900 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है, लेकिन बैंक और स्टोर छूट के बाद, iStore इसे 69,900 रुपये से कम में बेच रहा है। अतिरिक्त छूट पाने के लिए, आप बस अपने पुराने iPhone को एक्सचेंज कर सकते हैं। iStore के अनुसार, यदि आप अपने पुराने iPhone XR 64GB स्टोरेज मॉडल को एक्सचेंज करते हैं, तो आप iPhone 13 को 51,900 रुपये में खरीद पाएंगे, जो कि एक शानदार ऑफर है, अब अगर आपके पास एक पुराना iPhone XR है तो आपको यह डिवाइस बेहद ही सस्ते में मिल जाने वाला है, अन्यथा यह ऑफर आपके लिए नहीं है।
अब जब एक्सचेंज ऑफर आपके पुराने iPhone की स्थिति पर निर्भर करता है। तो यहाँ आपको बता देते है कि अगर आपके फोन पर डेन्ट या किसी भी तरह के स्क्रैच आदि हैं तो आपको जानकारी के लिए बता देते है कि एक्सचेंज वैल्यू कम हो जाने वाली है, यानि यहाँ जो कीमत हम आपको बता रहे हैं, इससे कुछ ज्यादा कीमत में फिर आपको iPhone 13 मिलेगा।
Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile