महज़ 5,999 रूपये की कीमत में लॉन्च हुआ Intex Staari 10 स्मार्टफोन

महज़ 5,999 रूपये की कीमत में लॉन्च हुआ Intex Staari 10 स्मार्टफोन
HIGHLIGHTS

Intex डिवाइस के साथ एक साल की स्क्रीन रिप्लेसमेंट वारंटी भी ऑफर कर रहा है, इसके अंतर्गत अगर आपके डिवाइस की स्क्रीन टूट जाती है तो आप उसे बिना किसी चार्ज के रिप्लेस करवा सकते हैं।

Intex ने बुधवार को अपना पहला अनब्रेकेबल स्मार्टफोन Intex Staari 10 लॉन्च कर दिया है, डिवाइस के फ्रंट पर शैटरप्रुफ ग्लास मौजूद है। Staari 10 स्मार्टफोन की कीमत 5,999 रूपये है और यह डिवाइस खासतौर से स्नेपडील पर उपलब्ध होगा। Intex डिवाइस के साथ एक साल की स्क्रीन रिप्लेसमेंट वारंटी भी ऑफर कर रहा है, इसके अंतर्गत अगर आपके डिवाइस की स्क्रीन टूट जाती है तो आप उसे बिना किसी चार्ज के रिप्लेस करवा सकते हैं। यह डिवाइस Reliance Jio के इंस्टेंट कैशबैक ऑफर का हिस्सा है।

स्पेसिफिकेशंस

डिवाइस के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 5.2 इंच की HD IPS डिस्प्ले मौजूद है जिसका रेज़ोल्यूशन 720 x 1280 पिक्सल है। स्मार्टफोन का मेजरमेंट 15.0 x 7.44 x 0.90 cm है और इसका वज़न 170 ग्राम है। स्मार्टफोन में एक रियर फिंगरप्रिंट स्कैनर मौजूद है। इसके अलावा डिवाइस मीडियाटेक MT6737 SoC, 3GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज से लैस है।

स्टोरेज को माइक्रो SD कार्ड द्वारा 128GB तक बढ़ाया जा सकता है। स्मार्टफोन डुअल सिम कार्ड्स सपोर्ट करता है लेकिन इस बात की पुष्टि नहीं इ गई है कि यह एक हाइब्रिड ट्रे है या ट्रिपल कार्ड स्लॉट ट्रे है। Intex Staari 10 में 13MP का रियर कैमरा और 5MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा मौजूद है और दोनों कैमरा LED फ़्लैश सपोर्ट करते हैं। डिवाइस एंड्राइड 7.0 नौगट पर काम करता है और कनेक्टिविटी के लिए यह डिवाइस 4G LTE, VoLTE, Wi-Fi 802.11 b/g/n, ब्लूटूथ, GPS और माइक्रो USB पोर्ट ऑफर करता है। डिवाइस में 2600mAh की बैटरी दी गई है जो 200 घंटे का स्टैंड बाय टाइम ऑफर करती है।

कीमत और उपलब्धता

यह स्मार्टफोन 5,999 रूपये की कीमत में खासतौर से स्नेपडील पर उपलब्ध होगा लेकिन इसकी इफेक्टिव कीमत 3,999 है। डिवाइस ग्लॉसी ब्लैक, शेम्पियन और ब्लू कलर के विल्काल्पों में उपलब्ध होगा।

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo