Intex Aqua 4G Mini के बाद Intex ने भारत में अपनी नई सीरीज ELYT लॉन्च की है. इस सीरीज का पहला स्मार्टफोन Intex ELYT-e1 है. इस फोन की कीमत Rs. 6,999 है.
इस स्मार्टफोन में मेटल बॉडी के साथ फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है. इस स्मार्टफोन के राइट एज पर वॉल्यूम और पावर बटन मौजूद हैं. यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 6.0 मार्शमेलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. डील ऑफ़ द डे
इस स्मार्टफोन में 5.0 इंच (720x1280 pixels) डिस्प्ले मौजूद है. इस स्मार्टफोन में 1.2GHz स्नैपड्रैगन 410 क्वाड कोर प्रोसेसर मौजूद है. इस डिवाइस में रैम 2GB मौजूद है. इंटरनल स्टोरेज इस डिवाइस में 16GB है जिसे 128GB तक बढ़ाया जा सकता है.
इस स्मार्टफोन में रियर और फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल है. इस डिवाइस में बैटरी 2200mAh है. कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में 3.5mm जैक, ब्लूटूथ, वाई फाई, GPS, एफएम रेडियो और USB 2.0 मौजूद है.