भारतीय स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Intex ने अपना नया बजट स्मार्टफोन Intex Aqua Prime 4G लॉन्च कर दिया है. यह Intex का पहला स्मार्टफोन है जिसमें सेल्फी फ्लैश दिया गया है. यह फोन एक कैमरा सेंट्रिक फोन है. इन शानदार प्रोडक्ट्स पर मिल रहा है बहुत ही भारी डिस्काउंट, डील का फ़ायदा उठायें.
इस डिवाइस में 8 मेगापिक्सल रियर कैमरा मौजूद है जिसके साथ डुअल LED फ्लैश भी मौजूद है जबकि फ्रंट कैमरा 2 मेगापिक्सल है. इस कैमरे में HDR मोड, पैनोरमा मोड और ऑटो कैप्चर मोड उपलब्ध है.
यह फोन ग्रे, व्हाइट और शैंपेन कलर में उपलब्ध है. इस डिवाइस में 5.5 इंच स्क्रीन मौजूद है जिसका रिजल्यूशन 1280 X 720p है. यह डिवाइस एंड्रॉयड मार्शमेलो 6.0 पर काम करती है. इस डिवाइस में 32 बिट क्वाड कोर प्रोसेसर मौजूद है.
इस डिवाइस में 2,800mAh बैटरी मौजूद है जो 500 घंटे का स्टैंडबाय टाइम देती है और 11 घंटे का टॉकटाइम देती है. कनेक्टिविटी के लिए डुअल सिम कार्ड, 4G VoLTE, वाई फाई b/g/n, ब्लूटूथ 4.0, GPS, AGPS, USB और 3.5mm जैक है. इन शानदार प्रोडक्ट्स पर मिल रहा है बहुत ही भारी डिस्काउंट, डील का फ़ायदा उठायें.