आ गया बजट में तगड़ा स्मार्टफोन Infinix Smart 10, बिना नेटवर्क के भी होगी बात, 4 साल तक चलेगा चकाचक, जानें कीमत
Infinix ने भारत में आज अपने नए बजट स्मार्टफोन Infinix Smart 10 को लॉन्च कर दिया है. कंपनी का दावा है कि यह अपने सेगमेंट का पहला ऐसा फोन है जो चार साल तक लैग-फ्री एक्सपीरियंस देने में सक्षम है. इसमें 5,000mAh की बैटरी, Android 15-बेस्ड XOS 15.1 और Infinix के कई AI फीचर्स दिए गए हैं, जो इसे और स्मार्ट बनाते हैं.
SurveyInfinix Smart 10 की सबसे बड़ी खासियत इसका TÜV SÜD सर्टिफिकेशन है, जो यह भरोसा देता है कि यह स्मार्टफोन 4 साल तक स्मूद परफॉर्मेंस देगा. साथ ही, इसका IP64 रेटिंग वाला डिजाइन इसे डस्ट और स्प्लैश से सुरक्षित रखता है.
Infinix Smart 10 की कीमत और उपलब्धता
Infinix Smart 10 को भारत में ₹6,799 की कीमत पर लॉन्च किया गया है. यह कीमत 4GB RAM और 64GB स्टोरेज वेरिएंट की है. फोन चार कलर ऑप्शन Iris Blue, Sleek Black, Titanium Silver और Twilight Gold में उपलब्ध होगा. इसकी बिक्री Flipkart और देशभर के ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स पर 2 अगस्त से शुरू होगी.
स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
Infinix Smart 10 में 6.67-इंच का HD+ (720×1,600 पिक्सल) IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट, 700 निट्स ब्राइटनेस और 240Hz टच सैंपलिंग रेट सपोर्ट करता है. इसमें Unisoc T7250 प्रोसेसर है, जिसे 4GB LPDDR4x RAM और 64GB स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है. माइक्रोSD कार्ड की मदद से स्टोरेज को 2TB तक बढ़ाया जा सकता है.
स्मार्टफोन Android 15-बेस्ड XOS 15.1 पर चलता है और इसमें Infinix के कई AI फीचर्स मिलते हैं, जैसे Folax AI वॉयस असिस्टेंट, Document Assistant और Writing Assistant. कैमरे की बात करें तो पीछे की तरफ 8MP का डुअल कैमरा सेटअप और फ्रंट में 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है. दोनों ही कैमरे 2K वीडियो रिकॉर्डिंग को 30fps पर सपोर्ट करते हैं. डिवाइस में DTS-ट्यून किए गए डुअल स्पीकर्स भी हैं.
बैटरी की बात करें तो फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 15W चार्जिंग को सपोर्ट करती है और USB Type-C पोर्ट के साथ आती है. फोन का वजन 187 ग्राम है और इसका डायमेंशन 165.62 x 77.01 x 8.25mm है.
Smart 10 में Infinix का UltraLink फीचर भी दिया गया है, जिसकी मदद से बिना सेलुलर नेटवर्क के भी कॉल की जा सकती है, बशर्ते दोनों डिवाइस इस फीचर को सपोर्ट करते हों. यह खास तौर पर उन इलाकों में मददगार साबित होगा जहां नेटवर्क कमजोर रहता है.
यह भी पढ़ें: भूकंप आने से पहले ही जोर-जोर से बजने लगेगा फोन! आज ही ऑन कर लें ये सेटिंग, 2 मिनट में हो जाएगा सेट
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile