Infinix भी उतरेगा 5G की रेस में, जल्द लॉन्च करेगा दो नए 5G फोन

Infinix भी उतरेगा 5G की रेस में, जल्द लॉन्च करेगा दो नए 5G फोन
HIGHLIGHTS

जून के बाद दो 5G फोन लॉन्च कर सकता है Infinix

इंफिनिक्स के CEO ने की पुष्टि

मीडियाटेक चिपसेट के साथ आएंगे इंफिनिक्स के 5G फोंस

Infinix एंट्री-लेवल आर बजट स्मार्टफोंस सेगमेंट में भारत में लगातार अपनी जगह बनाए हुए है। अब ऐसा लग रहा है कि जल्द ही कंपनी 5G डिवाइसेज़ को भारत में पेश करेगी। कंपनी के CEO Anish Kapoor ने गिजबोट को खुलासा किया कि दो 5G स्मार्टफोंस जून के बाद भारत में पेश किए जाएंगे। Anish ने कहा कि इंफिनिक्स जून के बाद दो 5G स्मार्टफोंस को भारत में लाने की तैयारी कर रहा है। उन्होने यह भी बताया कि ये डिवाइस मीडियाटेक चिपसेट द्वारा संचालित होंगे।

Infinix लंबे समय से ताईवानी कंपनी का पार्टनर रहा है और पिछले कुछ समय में गेमिंग-फोकस डिवाइस जैसे Infinix Zero 8, and 8i और बजट स्मार्ट 5 को पेश किया है। Anish ने चिपसेट के नाम की पुष्टि नहीं की है लेकिंग यह डायमेंसिटी 800U चिपसेट हो सकता है। उन्होंने बताया कि फोंस की कीमत Rs 15000 के ऊपर हो सकती है।

इंफिनिक्स 4-5 डिवाइस नोट और हॉट सीरीज़ में भी पेश करने वाला है। कंपनी भारत में 19 अप्रैल को एक इवेंट आयोजित करने वाली है जहां Hot 10 Play को लॉन्च किया जाएगा। Infinix ने ई-कॉमर्स जायंट Flipkart के साथ भी साझेदारी की है इसलिए उम्मीद है कि इन प्रोडक्टस को इसी प्लेटफॉर्म पर सेल किया जाएगा।

हाल ही में इंफिनिक्स का आगामी फोन Hot 10i भी गूगल कंसोल पर नज़र आया था। गूगल प्ले कंसोल लिस्टिंग से डिवाइस के कई स्पेक्स का पता चला है। गूगल प्ले कंसोल पर इंफीनिक्स के इस फोन को मॉडल नंबर Infinix-X658B के साथ लिस्टेड किया गया है। फोन में स्क्रीन के टॉप पर सेल्फी कैमरा को पंच-होल कटआउट में देखा गया है। लिस्टिंग से पता चला है कि फोन में मीडियाटेक हीलियो A20 प्रॉसेसर और 2GB रैम मिलेगा।

Infinix Hot 10i में 720 x 1600 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली डिस्प्ले मिलेगी जिस्क डेंसीटी 320 PPI होगी। बात करें सॉफ्टवेयर की तो Infinix Hot 10i एंडरोइड 11 OS पर काम करेगा।

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo