सामने आए Infinix Note 11, Note 11S और INBook X1 के ये स्पेक्स, जानें हर एक डीटेल

सामने आए Infinix Note 11, Note 11S और INBook X1 के ये स्पेक्स, जानें हर एक डीटेल
HIGHLIGHTS

इंफिनिक्स पेश कर रहा है दो नए स्मार्टफोन

INBook X1 तीन अलग-अलग चिपसेट के साथ लेगा एंट्री

जल्द भारत में लॉन्च हो सकते हैं Infinix के ये प्रोडक्टस

Infinix ने भारत में अपने दो नए स्मार्टफोंस (Infinix new smartphones) Note 11 और Note 11S से पर्दा उठाया है। साथ ही कंपनी ने INBook X1 सीरीज़ के लैपटॉप (Infinix laptop) को भी पेश किया है जिसमें तीन लैपटॉप शामिल हैं। इंफिनिक्स ने कुल 5 प्रॉडक्ट पेश किए हैं, जिनके बारे में हम आगे बात करने जा रहे हैं। उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही इन प्रोडक्टस को लॉन्च किया जाएगा।

Infinix Note 11

शुरुआत करें Infinix Note 11 से तो डिवाइस में 6.7” FHD+ AMOLED ड्रॉप नौच डिस्प्ले दी गई है जिसकी सैंपलिंग रेट 180Hz, एस्पेक्ट रेश्यो 180Hz है और इसे 1080*2400 पिक्सल का रेजोल्यूशन दिया गया है। डिस्प्ले को सुरक्षित रखने के लिए गोरिला ग्लास 3 प्रोटेक्शन दिया गया है।

यह भी पढ़ें: BSNL ने खेला नया दांव, 250 रुपये में लाया ऐसा प्लान के Reliance Jio ने भी जोड़ लिए हाथ, देखें पूरा प्लान

डिवाइस के बैक पर AI ट्रिपल कैमरा मिल रहा है जो 50MP, 2MP डेप्थ और AI लेंस क्वाड LED फ्लैश के साथ पेयर्ड है। फोन के फ्रंट पर 16MP का AI कैमरा मिल रहा है। इसके अलावा, कैमरा ऐप में कई फीचर्स जैसे स्लो-मो, बोकेह के साथ 2K विडियो रिकॉर्डिंग और अन्य कई मोड्स दिए गए हैं।

डिवाइस हीलियो जी88 चिपसेट द्वारा संचालित है और XOS 10.0 पर काम करता है जो एंडरोइड 11 पर आधारित है। इसके अलावा, फोन मेन 5000mAh की बैटरी दी गई है और फोन 33W चार्जर के साथ आया है। फोन में 4GB रैम और 64GB स्टोरेज दिया गया है और स्टोरेज को माइक्रो SD कार्ड से बढ़ाया जा सकता है। डिवाइस में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेन्सर और फेस अनलॉक सपोर्ट दिया गया है।

infinix note 11s

Infinix Note 11S

अब बात करें Infinix Note 11S की तो यह फोन 6.95 इंच की FHD+ पंच-होल डिस्प्ले से लैस है और इसकी रिफ्रेश रेट 120Hz व सैंपलिंग रेट 180Hz है। डिस्प्ले का एस्पेक्ट रेश्यो 20.5:9 है और यह 91% स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो के साथ आई है। इसके अलावा इसे आई केयर मोड के साथ पेश किया गया है। डिवाइस को NEG Dinorex T2X-1 ग्लास प्रोटेक्शन दिया गया है।

Note 11S के रियर पैनल पर 50MP+2MPडेप्थ+2MP मैक्रो का ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन के फ्रंट पर 16MP AI कैमरा मिल रहा है जो ड्यूल LED फ्लैश के साथ आता है। दोनों कैमरा सेटअप के साथ कई कैमरा मोड्स मिल रहे हैं जो आपके फोटोग्राफी अनुभव को और बेहतर बनाएँगे।

यह भी पढ़ें: बजट स्मार्टफोन Samsung Galaxy A03 Core हुआ लॉन्च, 5000mAh बैटरी वाले फोन की कीमत है 8000 के अंदर

इंफिनिक्स का नया स्मार्टफोन Helio G96 द्वारा संचालित है और फोन को 6GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है और इसके अलावा, दूसरे वेरिएंट में 8GB रैम और 128GB स्टोरेज मिल रहा है। फोन एंडरोइड 11 पर आधारित XOS 10.0 पर काम करता है। इस फोन में भी 5000mAh की बड़ी बैटरी और 33W चार्जर दिया गया है।

Infinix INBook X1 i3 और i5 वेरिएंट

INBook X1 के ये दोनों वेरिएंट ही Windows 11 Home के साथ आए हैं और IPS FHD 300nits NTSC 72% 60Hz की स्क्रीन के साथ आए हैं। i3 वेरिएंट में i3-1005G1 10nm ड्यूल-कोर, 1.2GHz-3.4GHz स्पीड CPU, इंटेल HD ग्राफिक्स और LPDDR4X 8GB रैम मिल रही है और यह M.2 256GB SSD से लैस है।

बात करें i5 मॉडल की तो यह i5-1035G1 10nm क्वाड-कोर, 1.0GHz-3.6GHz स्पीड CPU व इंटेल UHD ग्राफिक्स से लैस है। इसे भी LPDDR4X 8GB रैम का साथ दिया गया है। कनैक्टिविटी के लिए दोनों लैपटाप में 1 माइक्रो SD, 1 HDMI 1.4, 3(USB2.0*1,USB3.0*2), 1 3.5mm और 1(data)+1 टाइप-C पोर्ट दिए गए हैं। लैपटॉप का वज़न 1.48kg और डायमेंशन 323.5*219.5*16.3 है।

inbook x1

Infinix INBook X1 Pro

INBook X1 Pro भी Windows 11 Home पर काम करता है और यह IPS FHD 300nits NTSC 72% 60Hz पैनल से लैस है। यह i7  i7-1065G7 10nm क्वाड-कोर, 1.3GHz-3.9GHz स्पीड CPU और Intel Iris Plus 64EU तक GPU और LPDDR4X 16GB DDR व M.2 512GB SSD से लैस है। साथ ही इसमें फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है। कनैक्टिविटी के लिए लैपटाप में 1 माइक्रो SD, 1 HDMI 1.4, 3(USB2.0*1,USB3.0*2), 1 3.5mm और 1(data)+1 टाइप-C पोर्ट दिए गए हैं। लैपटॉप का वज़न 1.48kg और डायमेंशन 323.5*219.5*16.3 है।  यह भी पढ़ें: Rs 32,000 से शुरू होने वाले 55 इंच के पॉकेट-फ्रेंडली स्मार्ट टीवी घर लाएं, देखें विकल्प

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo