मात्र Rs 9,900 में मिल रहा है Redmi Note 5 Pro, जानिए कैसे
फ्लिपकार्ट और अमेज़न पर चल रही रिपब्लिक डे सेल के दौरान Redmi Note 5 Pro की कीमत पर बढ़िया डिस्काउंट मिल रहा है और साथ ही बैंक कार्ड ऑफर्स के तहत 10% इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिल रहा है जिसके बाद डिवाइस के बेस वैरिएंट को मात्र Rs 9,900 की कीमत में खरीदा जा सकता है।
खास बातें
- अमेज़न और फ्लिपकार्ट पर मिल रहे हैं ऑफर्स
- HDFC और SBI कार्ड्स यूज़र्स पा सकते हैं 10% इंस्टेंट डिस्काउंट
- Redmi Note 5 Pro का बेस वैरिएंट मिल रहा है Rs 9,900 में
Surveyअमेज़न और फ्लिपकार्ट ने गणतंत्र दिवस के मौके पर नई सेल का आयोजन किया है और सेल के दौरान कई स्मार्टफोंस पर बेहतरीन डील्स मिल रही हैं। कई स्मार्टफोंस को अमेज़न और फ्लिपकार्ट पर भारी डिस्काउंट के साथ सेल किया जा रहा है। दोनों ही कम्पनियां शाओमी के फोंस पर ख़ास डील्स पेश कर रही हैं और इन फोंस में Redmi Y2, Redmi Note 5 Pro, Redmi Note 6 Pro, और Poco F1 आदि शामिल हैं। इसके अलावा Mi TV पर भी अच्छा डिस्काउंट पेश किया जा रहा है। Mi TV Pro 49-इंच मॉडल को सेल के दौरान Rs 29,999 की कीमत में बेचा जा रहा है। अमेज़न की ग्रेट इंडियन सेल 23 जनवरी को ख़त्म होगी जबकि फ्लिपकार्ट की सेल 22 जनवरी को ख़त्म होगी। Redmi Note 5 Pro स्मार्टफोन 2018 का बेस्ट-मिड रेंज स्मार्ट फोन रहा है जिसे सेल के दौरान Rs 9,900 की कीमत (फ्लिपकार्ट और अमेज़न पर मिल रहे 10% बैंक डिस्काउंट सहित) में खरीदा जा सकता है। इस कीमत में Note 5 Pro को खरीदना बेस्ट विकल्प होगा।
अमेज़न ग्रेट इंडियन सेल और फ्लिपकार्ट रिपब्लिक डे सेल में Redmi Note 5 Pro के 4GB और 6GB रैम वैरिएंट को डिस्काउंट कीमत में सेल किया जा रहा है। Xaomi Redmi Note 5 Pro के 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वैरिएंट को Rs 10,999 की कीमत में खरीदा जा सकता है, जबकि 6GB रैम और 64GB स्टोरेज वैरिएंट को Rs 12,999 की कीमत में खरीद सकते हैं। हालांकि, अगर आप अमेज़न इंडिया पर HDFC कार्ड द्वारा यह डिवाइस खरीदते हैं या फ्लिपकार्ट पर SBI कार्ड द्वारा इसे खरीदते हैं तो 10% का इंस्टेंट डिस्काउंट पा सकते हैं। इस डिस्काउंट को मिलकर डिवाइस के बेस वैरिएंट को Rs 9,900 की कीमत में खरीदा जा सकता है और 6GB रैम वैरिएंट को Rs 11,700 की कीमत में खरीदा जा सकता है।
Xiaomi Redmi Note 5 Pro स्पेसिफिकेशंस
अगर बात करें Xiaomi Redmi Note 5 Pro के बारे में तो इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर दिया गया है। इस फ़ोन में 20MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है। सेल्फी कैमरे के साथ LED लाइट भी दी गई है। इसमें पोर्ट्रेट सेल्फी फीचर भी दिया गया है, जो बोकेह इफ़ेक्ट देता है। साथ ही यह फ़ोन डुअल रियर कैमरा सेटअप से भी लैस है। इसमें 12MP+5MP का रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 5.99 इंच की फुल HD+ डिस्प्ले दी गई है और यह डिवाइस 4000 mAh की बैटरी से लैस है।
Digit Hindi
Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile
