20,000 हजार रुपये सस्ता हुआ Mototola का बेहद तगड़ा 5G Phone, क्या आपको खरीदना चाहिए?

20,000 हजार रुपये सस्ता हुआ Mototola का बेहद तगड़ा 5G Phone, क्या आपको खरीदना चाहिए?
HIGHLIGHTS

Moto Razr 5G मोबाइल फोन के प्राइस में इंडिया में 20,000 रुपये की कटौती देखी गई है

Moto Razr को 2019 में सबसे पहले लॉन्च किया गया था

इसके बाद Moto Razr 5G मॉडल को 2020 में इंडिया में लाया गया था

Motorola की ओर से उसके दो फोल्डेबल फोंस यानी Moto Razr और Moto Razr 5G पर ह्यूज डिस्काउंट दिया जा रहा है। आपको बता देते है कि इन दोनों ही फोंस की कीमत में बड़ी कटौती तो हुई है लेकिन एक फोन को आप इस नई कीमत के साथ मात्र Flipkart Big Saving Days Sale में ही खरीद सकते हैं। आपको बता देते है कि Motorola के Moto Razr 5G स्मार्टफोन की कीमत में Rs 20,000 रुपये की कटौती कर दी गई है। असल में इस मोबाइल फोन को 2019 में सबसे पहले लॉन्च किया गया था, इसके बाद इसके 5G मॉडल को 2020 में पेश किया गया. अब इसकी कीमत में बड़ी कटौती हुई है। इस मोबाइल फोन में आपको डुअल डिस्प्ले के साथ क्वालकॉम स्नेपड्रैगन प्रोसेसर और बहुत कुछ दिया गया है। 

अब क्या प्राइस है Moto Razr 5G स्मार्टफोन का?

अगर हम नई कीमत की बात करें तो आपको बता देते है कि अब Moto Razr 5G स्मार्टफोन को 8GB रैम और 256GB स्टोरेज मॉडल में Rs 89,999 के प्राइस में ख़रीदा जा सकता है। हालाँकि अभी तक इस मॉडल को Rs 1,09,000 की कीमत में लिया जा सकता था, लेकिन अब इसे मात्र Rs 89,999 में ही फ्लिप्कार्ट पर लिया जा सकता है। हालाँकि अगर हम पुराने Moto Razr की बात करें तो इसे इंडिया में Rs 54,999 में सेल किया जा रहा है। हालाँकि इसके पहले तक इसकी कीमत 6GB रैम और 128GB स्टोरेज मॉडल में Rs 74,999 थी। इसके अलावा अगर आप इस मोबाइल फोन को खरीदना चाहते हैं तो आपको बता देते है कि आप इसे 10 फीसदी के अतिरिक्त डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं जो आपको HDFC क्रेडिट कार्ड्स पर मिल रहा है, और इसके अलावा आपको Rs 500 का डिस्काउंट डेबिट कार्ड्स पर भी मिल रहा है। आपको यहाँ यह भी बता देते है कि आपको Axis Bank की ओर से उसके कार्ड्स पर 5 फीसदी का डिस्काउंट दिया जा रहा है। 

Moto Razr Specifications

Motorola Razr 5G लो-बैंड 5G नेटवर्क सपोर्ट करता है। क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765G चिपसेट की बदौलत इसे 5G सपोर्ट मिलता है। पिछले साल के Razr में स्नैपड्रैगन 710 मिलता है। इसके अलावा, मोटोरोला का नया यह वर्जन नियर-स्टॉक एंडरोइड के साथ आता है जिसमें छोटे UI ट्वीक्स शामिल हैं।

फोन की इनर डिस्प्ले 6.2 इंच की OLED डिस्प्ले से लैस है जिसका रेजोल्यूशन 876 x 2142 पिक्सल है, जबकि 2.7 इंच की क्विक व्यू डिस्प्ले को 800 x 600 पिक्सल का रेजोल्यूशन दिया गया है। क्विक व्यू पर आप कई ऐप्स ओपन कर सकते हैं। आप मिनी QWERTY कीबोर्ड से से मैसेजेस का भी रिप्लाई कर सकते हैं।

Motorola ने फोन के लिए कैमरा को भी अपग्रेड किया है। मुख्य कैमरा 48 मेगापिक्सल का सेन्सर है जो 12 मेगापिक्सल की पिक्सल बाइन्ड तस्वीरें तैयार करता है। इसे OIS और लेजर ऑटोफोकस दिया गया है। इनर सेल्फी कैमरा 20 मेगापिक्सल का यूनिट है। Razr 5G में 2800mAh की बैटरी दी गई है और इसे 15W फास्ट चार्जिंग सिस्टम दिया गया है। 

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo