Huawei Y7 (2018) स्मार्टफोन का प्रेस रेंडर लीक

HIGHLIGHTS

Y7 (2018) में Y9 (2018) की तरह 18:9 एस्पेक्ट रेश्यो से लैस टचस्क्रीन डिस्प्ले हो सकता है.

Huawei Y7 (2018) स्मार्टफोन का प्रेस रेंडर लीक

कुछ दिन पहले हुवावे ने Y9 (2018) स्मार्टफ़ोन को आधिकारिक रूप से घोषित किया, लेकिन ऐसा लगता है कि इस साल सस्ती Y लाइन सीरीज़ में और दूसरे डिवाइसेस को भी लाने की तैयारी है और इसी कड़ी में Huawei Y7 (2018) के प्रेस रेंडर लीक हुए हैं. Y7 (2018) पिछले साल लॉन्च हुए Y7 स्मार्टफोन का सक्सेसर हो सकता है.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

Y7 (2018) में Y9 (2018) की तरह 18:9 एस्पेक्ट रेश्यो से लैस टचस्क्रीन डिस्प्ले हो सकता है, लेकिन इस फोन में 13 एमपी के सिंगल रियर कैमरा सेटअप होने की उम्मीद है, जो डिवाइस के पिछले हिस्से में बाई ओर स्थित होगा. मोबाइल बोनान्ज़ा: 13 से 17 मार्च तक फ्लिपकार्ट स्मार्टफोंस पर दे रहा है बेस्ट डील

डिवाइस में फिंगरप्रिंट स्कैनर बैक साइड में मौजूद होगा. साथ ही इसमें 3.5mm हेडसेट जैक और माइक्रो यूएसबी टाइप-C होने की उम्मीद है. Y7 (2018) में एक मेटल फ्रेम हो सकता है, लेकिन एंटीना लाइनों की अनुपस्थिति होगी. पिछली कुछ अफवाहों की मानें तो Y9 (2018)  को Y7 का सक्सेसर बताया गया, लेकिन ये लीक उन्हें गलत साबित करता है.

सोर्स, इमेज सोर्स

Arunima
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo