MediaTek Helio A22 SoC के साथ लॉन्च हुआ Huawei Y6 Prime (2019), जानें कीमत
हाल ही में हुवावे ने Huawei Y6 Prime (2019) को तीन शानदार कलर वैरिएंट्स में लॉन्च किया है और यह के बजट फ़ोन है जिसकी कीमत लगभग 10 हज़ार हो सकती है।
खास बातें:
- Huawei Y6 Prime (2019) में है MediaTek Helio A22 SoC
- Selfie Toning Flash 2.0 के साथ आता है डिवाइस
- 9.5:9 डिस्प्ले में आता है फोन
Surveyहाल ही में स्मार्टफोन निर्माता कंपनी हुवावे ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन Huawei Y6 Prime (2019) को पकिस्तान में लॉन्च कर दिया है। चीनी कंपनी द्वारा Y6 (2019) के खुलासे के बाद ही इसे लॉन्च किया गया है। वहीँ इसके नाम में शामिल किया गया "Prime" शब्द इस बात की तरफ इशारा करते हैं कि Y6 (2019) में कुछ बदलाव के बाद इस नए डिवाइस Huawei Y6 Prime को पेश किया गया है। फोन में 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली डिस्प्ले है जो ड्यूड्रॉप नॉच के साथ मिलती है। Huawei Y6 Prime (2019) आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 9.0 पाई पर आधारित ईएमयूआई 9.0 पर चलेगा। इसमें क्वाड-कोर मीडियाटेक हीलियो ए22 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है।
Huawei Y6 Prime (2019) की कीमत
तीन कलर वैरिएंट्स में लॉन्च हुवावे ने Y6 Prime (2019) की कीमत का खुलासा फिलहाल नहीं किया था। वहीँ पाकिस्तानी ब्लॉग ProPakistani.pk के मुताबिक, Huawei Y6 Prime (2019) को 21,499 पाकिस्तानी रुपये यानी करीब 10,600 रुपये में उपलब्ध कराया जा सकता है। इसके साथ ही कंपनी की पाकिस्तानी वेबसाइट की लिस्टिंग के मुताबिक, यह डिवाइस एंबर ब्राउन, मिडनाइट ब्लैक और सेफायर ब्लू कलर में आ सकता है।वहीँ इसकी भारत में उपलब्धता के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है।
Huawei Y6 Prime (2019) स्पेसिफिकेशन
कंपनी द्वारा Y6 Prime (2019) की आधिकारिक लिस्टिंग के मुताबिक, यह डिवाइस एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित ईएमयूआई 9.0 पर चलेगा। इसमें 6.09 इंच एचडी+ (720×1560 पिक्सल) डिस्प्ले 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ होगी। फोन में मीडियाटेक हीलियो ए22 प्रोसेसर के साथ 2 जीबी रैम दिए गए हैं। फोन की इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी है जिसे 512 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड से बढ़ाया जा सकेगा। इसमें बैटरी 3,020 एमएएच की है।
ऑप्टिक्स में Huawei Y6 Prime (2019) में एफ/ 1.8 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल का रियर सेंसर दिया गया है। फ्रंट पैनल पर 8 मेगापिक्सल का कैमरा है। यह सेल्फी टोनिंग फ्लैश 2.0 को सपोर्ट करता है। कनेक्टिविटी फीचर की बात करें तो डिवाइस में 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस/ ए-जीपीएस, एफएम रेडियो और माइक्रो-यूएसबी पोर्ट शामिल हैं। फोन के पिछले हिस्से पर फिंगरप्रिंट सेंसर है। एंबियंट लाइट सेंसर, ग्रेविटी सेंसर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर शामिल हैं।
नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!
ये भी पढ़ें:
स्पेक्स कम्पैरिज़न: Huawei P30 Pro vs Huawei P30
Huawei band 3E और Band 3 pro भारत में लॉन्च, जानें लॉन्च ऑफर्स
Digit Hindi
Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile