ट्रिपल कैमरा और 3,340mAh की बैटरी के साथ Huawei P30 Lite हुआ लॉन्च

ट्रिपल कैमरा और 3,340mAh की बैटरी के साथ Huawei P30 Lite हुआ लॉन्च
HIGHLIGHTS

लम्बे समय से चर्चा में रहने के बाद Huawei P30 Lite को फिलिपीन्स में लॉन्च कर दिया है और इसकी कीमत करीब Rs 22,255 रखी गई है।

Huawei ने अपनी फ्लैगशिप P30 और P30 Pro स्मार्टफोंस को पेरिस में लॉन्च कर दिया है और लॉन्च से पहले ही इन फोंस को कई बार लीक्स में देखा गया था। इसी समय पर P30 Lite को भी लीक्स में देखा गया था। हालांकि, P30 Lite को पेरिस में आयोजित इवेंट में लॉन्च नहीं किया गया था।

अब P30 Lite को कम्पनी ने आधिकारिक तौर पर पेश कर दिया है। Huawei ने P30 Lite स्मार्टफोन को फिलिपीन्स में पेश किया गया है और इसकी कीमत PHP 16,990 (Rs 22,255 लगभग) रखी गई है साथ ही डिवाइस को प्री-ऑर्डर के लिए भी उपलब्ध करा दिया गया है। स्मार्टफोन की शिपमेंट 6 अप्रैल से शुरू होगी। अभी यह ख़बर सामने नहीं आई है कि स्मार्टफोन को अन्य बाज़ारों में कब रिलीज़ किया जाएगा।

Huawei P30 Lite के नाम से ही पता चलता है कि यह डिवाइस P30 सीरीज़ का लो-एंड वैरिएंट है जो 6.15 इंच की HD+ LCD डिस्प्ले से लैस है और इस डिस्प्ले का एस्पेक्ट रेश्यो 19:5:9 है। डिस्प्ले के टॉप पर एक वॉटरड्रॉप नौच भी दिया गया है।

Huawei P30 Lite के बैक पर ट्रिपल कैमरा मौजूद है। इस कैमरा सेटअप में 24+8+2 मेगापिक्सल के सेंसर्स मौजूद हैं और सेल्फी तथा विडियो कॉलिंग के लिए डिवाइस 32MP का फ्रंट कैमरा भी ऑफर करता है।

प्रोसेसर की बात करें तो P30 Lite किरिन 710 प्रोसेसर और 6GB रैम के साथ आता है। स्मार्टफोन में 128GB स्टोरेज दिया गया है जिसे माइक्रो SD कार्ड के ज़रिए बढ़ाया जा सकता है। इस स्मार्टफोन को एंड्राइड 9 पाई पर आधारित EMUI 9 UI पर लॉन्च किया गया है। चार्जिंग और डाटा ट्रान्सफर के लिए डिवाइस में USB टाइप-C पोर्ट मौजूद है और डिवाइस में 3,340mah की बैटरी मिल रही है जो 18W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।

नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!

और पढ़ें

Amazon India पर लाइव हुआ Huawei P30 और P30 Pro के लिए 'नोटिफाई मी' का पेज

 

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo