Huawei P30 और P30 Pro पेरिस में हुए लॉन्च, जल्द भारत में ही हो सकते हैं उपलब्ध

Huawei P30 और P30 Pro पेरिस में हुए लॉन्च, जल्द भारत में ही हो सकते हैं उपलब्ध
HIGHLIGHTS

Huawei P30 और P30 Pro स्मार्टफोंस के भारतीय लॉन्च के बारे में कम्पनी ने अभी कोई पुष्टि नहीं की है लेकिन उम्मीद की जा रही है कि भारत में भी इन फोंस को जल्द लॉन्च किया जाएगा।

Huawei ने पेरिस में आयोजित इवेंट में अपने P30 और P30 Pro फ्लैगशिप स्मार्टफोंस को लॉन्च कर दिया है। इन स्मार्टफोंस को पिछले साल लॉन्च हुए P20 और P20 Pro डिवाइसेज़ की जगह लेने के लिए उतारा गया है। Huawei के P30 डिवाइस की खासियत इसकी फोटोग्राफिक कैपबिलिटी मानी जा रही है। पिछले साल P20 Pro ने स्मार्टफोन फोटोग्राफी में नया बैंचमार्क सेट किया था और इस बार भी कम्पनी अपने स्मार्टफोंस के ज़रिए ऐसा करने का प्रयास कर रही है। P30 Pro के बैक पर क्वैड-कैमरा सेटअप दिया गया है।

Huawei P30 Pro के बैक पर Leica  का क्वैड कैमरा सेटअप मौजूद है जिसमें एक 40 मेगापिक्सल का सुपरस्पेक्ट्रम प्राइमरी सेंसर है, दूसरा 20 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल सेंसर है तीसरा 8 मेगापिक्सल का टेलीफ़ोटो (5X ज़ूम) और एक टाइम-ऑफ़-फ्लाइट (TOF) कैमरा है। P30 में TOF कैमरा सेंसर नहीं मिल रहा है। इस डिवाइस में 40 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 16 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड अन्ल्गे लेंस और 8 मेगापिक्सल का टेलीफ़ोटो लेंस (3X ज़ूम) मिल रहा है। दोनों स्मार्टफोंस के फ्रंट पर 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। 

Huawei P30 और P30 Pro स्पेसिफिकेशंस

P30 स्मार्टफोन में 6.1 इंच की डिस्प्ले मिल रही है जबकि P30 Pro को 6.47 इंच की डिस्प्ले के साथ पेश किया गया है और दोनों ही डिस्प्ले 2340×1080 पिक्सल का HD+ रेज़ोल्यूशन ऑफर करता है और इसका एस्पेक्ट रेश्यो 19.5:9 है। फुल-स्क्रीन एक्सपीरियंस के लिए दोनों स्मार्टफोंस छोटे ड्यूड्रॉप नौच के साथ आते हैं।

दोनों फोंस को Huawei के लेटेस्ट Kirin 980 SoC के साथ लाया गया है। यह 7nm चिपसेट डुअल-NPU सपोर्ट करता है जिसे पिछले साल Mate 20 सीरीज़ के साथ लॉन्च किया गया था। P30 को 6GB/8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ लाया गया है जबकि P30 Pro को 8GB रैम और 128GB / 256GB / 512GB स्टोरेज के साथ लाया गया है। P30 Pro में 4,200mAh की बैटरी दी गई है जो 40W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है, वहीं बात करें P30 की तो यह फोन 3,650mAh बैटरी से लैस है जो 22.5W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है। Huawei ने इन फोंस में ग्राफेने फिल्म कुलिंग सिस्टम को शामिल किया है जिससे कि ये डिवाइसेज़ आसानी से हैवी टास्क करने में सक्षम रहें और ओवरहीट न करें।

सुरक्षण के लिए डिवाइस में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है और यह डिवाइस फेस अनलॉक सपोर्ट करता है। कनेक्टिविटी के लिए ये डिवाइसेज़ डुअल-सिम कार्ड स्लॉट्स के साथ आते हैं जो VoLTE सपोर्ट करते हैं और ये फोंस एंड्राइड पाई पर आधारित EMUI 9.1 पर काम करते हैं।

कीमत और उपलब्धता

Huawei P30 और P30 Pro चुनिंदा देशों में उपलब्ध कराए गए हैं। P30 को EUR 799 (लगभग Rs 62,250) की कीमत में सेल किया जागा। P30 Pro की कीमत की बात करें तो इस डिवाइस के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत EUR 999 (लगभग Rs 77,900) रहेगी तथा 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले वैरिएंट को EUR 1,099 (लगभग Rs 85,650) की कीमत में खरीद पाएंगे। बात करें हाई वैरिएंट की जो 8GB रैम और 512GB स्टोरेज के साथ आता है तो इसकी कीमत EUR 1,249 (लगभग Rs 97,300) रखी गई है।

डिवाइसेज़ को एम्बर सनराइज़, ब्रीथिंग क्रिस्टल और औरोरा कलर विकल्पों में लॉन्च किया गया है। बही बहरत में डिवाइस के लॉन्च की तारीख का खुलासा नहीं किया गया है लेकिन अमेज़न इंडिया ने इसके लिए नोटिफाई मी का पेज लाइव कर दिया है जिससे संकेत मिलते हैं कि स्मार्टफोन को जल्द ही भारत में भी लॉन्च किया जाएगा।

नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!

और पढ़ें

Huawei Launch: फ्रीलेस हेडफोन्स के साथ आये Watch GT Active और Elegant Editions

मिशन शक्ति की सफलता के बाद भारत अब बना स्पेस सुपर पॉवर

 

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo