Huawei Nova 7 SE 5G Vitality Edition हुआ लॉन्च, ये हैं खूबियाँ

HIGHLIGHTS

जैसी कि उम्मीद थी, Huawei ने आधिकारिक तौर पर नोवा 7 एसई 5जी विटैलिटी एडिशन को आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया है

इस स्मार्टफोन को लॉन्च करके कंपनी ने अपनी नोवा सीरीज स्मार्टफोन लाइनअप का विस्तार भी कर दिया है

विटैलिटी एडिशन स्मार्टफोन में 8GB रैम और 128GB नॉन एक्सपेंडेबल इंटरनल स्टोरेज दी गई है

Huawei Nova 7 SE 5G Vitality Edition हुआ लॉन्च, ये हैं खूबियाँ

जैसी कि उम्मीद थी, Huawei ने आधिकारिक तौर पर नोवा 7 एसई 5जी विटैलिटी एडिशन को आधिकारिक तौर पर लॉन्च करके अपनी नोवा सीरीज स्मार्टफोन लाइनअप का विस्तार भी कर दिया है, यह मोबाइल फोन लंबे समय से कई लीक आदि में नजर आ चुका था। जैसा कि नाम से ही स्पष्ट है, नोवा 7 एसई 5 जी विटैलिटी वैरिएंट नोवा 7 एसई 5 जी का एक नया मॉडल है जिसे Huawei ने अप्रैल में पेश किया था। 

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

इसके इतने बड़े नाम के अलावा इस मोबाइल फोन में आपको काफी कुछ देखने को मिलने वाला है, इस मोबाइल फोन में अगर हम पिछले साथ अंतर को करके देखते हैं तो आपको बता देते है कि प्रोसेसर सेगमेंट में Huawei Nova 7 SE 5G विटैलिटी एडिशन और Huawei Nova 7 SE 5G के बीच का अंतर नजर आता है। जहां Huawei ने किरिन 820 चिपसेट को हटा दिया है और इसे डाइमेंशन 800U SoC से बदलने का फैसला किया है। विटैलिटी एडिशन स्मार्टफोन में 8GB रैम और 128GB नॉन एक्सपेंडेबल इंटरनल स्टोरेज है।

अन्य स्पेसिफ़िकेशन्स की बात करें तो आपको बता देते है कि यह काफी कुछ पिछले मॉडल से मिलते जुलते हैं। डिवाइस में 6.5 इंच की एलसीडी स्क्रीन है जो 96% NTSC color gamut के साथ Full  HD + रिज़ॉल्यूशन प्रदान करती है और TÜV रीनलैंड प्रमाणित है। यह फोन पंच-होल डिज़ाइन की बदौलत 90.3% स्क्रीन-टू-बॉडी अनुपात प्रदान करता है, जिसमें 16-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है।

फोन में मौजूद क्वाड-कैमरा सेटअप में 64-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मौजूद है जो  f / 1.8 अपर्चर के साथ आता है, इसके अलावा इसमें आपको एक 8-मेगापिक्सेल अल्ट्रावाइड कैमरा और 2-मेगापिक्सेल के दो कैमरों की एक जोड़ी भी है जो मैक्रो लेंस और डेप्थ सेंसर के तौर पर फोन में मौजूद है। इसके अलावा, हैंडसेट एक 4,000 mAh क्षमता की बैटरी भी मौजूद है। यह 40W सुपरचार्ज तकनीक से भी लैस है जो 30 मिनट में 70%  बैटरी चार्ज करने का दावा भी करती है।

विटैलिटी एडिशन चीन में सेल के लिए उपलब्ध हो गया है, इसे सिल्वर मून स्टार, क्यूजिंग फॉरेस्ट, मैजिक नाइट ब्लैक और मिड-समर पर्पल जैसे कई रंग ऑप्शन में लिया जा सकता है। कीमत के बारे में चर्चा करें तो आपको बता देते है कि नोवा 7 एसई 5 जी विटैलिटी एडिशन को 2,299 युआन (लगभग Rs.25,200) की कीमत के साथ ख़रीदा जा सकता है।

नोट: फीचर्ड इमेजेज काल्पनिक हैं!

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo