Huawei Mate 30 Pro रेंडर से हुआ सर्कुलर क्वैड कैमरा का खुलासा

Huawei Mate 30 Pro रेंडर से हुआ सर्कुलर क्वैड कैमरा का खुलासा
HIGHLIGHTS

आधिकारिक रेंडर में आया नज़र

19 सितम्बर को किया जाएगा लॉन्च

क्वैड कैमरा सेटअप से लैस होगा Mate 30 Pro

Huawei 19 सितम्बर को अपनी अगली फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज़ Mate 30 लॉन्च करने जा रहा है। आधिकारिक घोषणा से पहले, आगामी स्मार्टफोंस को कई बार लीक्स में देखा जा चुका है। SlashLeaks पर पोस्ट हुई एक Huawei Mate 30 Pro की एक प्रोमो इमेज से सर्कुलर क्वैड कैमरा सेटअप का इशारा मिलता है।

Huawei इस फोन में P30 Pro जैसा समान कैमरा ऑफर कर सकता है। P30 Pro में 40 MP का मुख्य कैमरा दिया गया है जिसका अपर्चर f/1.6 है, दूसरा कैमरा 8MP का पेरीस्कोप लेंस है और इसका अपर्चर f/3.4 है, वहीं तीसरा कैमरा 20MP का सेंसर (f/2.2) और चौथा TOF 3D सेंसर है। हालांकि, पिछली रिपोर्ट से पता चलता है कि Huawei Mate 30 Pro में कस्टम-मेड 40MP कैमरा सेटअप दिया जाएगा। हैंडसेट में कम्पनी का पेटेंटेड RYYB pixel उपयोग किया जा सकता है।

Mate 30 सीरीज़ में Huawei Mate 30 को भी रखा जाने वाला है जो कि Mate 30 Pro का छोटा मॉडल होगा। डिवाइस को पहले भी लाइव इमेज में देखा जा चुका है फोन को वॉटरफॉल स्क्रीन डिज़ाइन दिया जाएगा।

डिवाइस की चार्जिंग क्षमता के बारे में ऑनलाइन ख़बरें देखी जा चुकी हैं। Weibo पर एक टिप्स्टर ने खुलासा किया था कि Mate 30 को 25W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ लाया जाएगा जो कि इस समय सैमसंग के लेटेस्ट नोट फ्लैगशिप फोन से कम है।

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo