Huawei Mate 20 सीरीज़ के 10 मिलियन यूनिट्स बिके

Huawei Mate 20 सीरीज़ के 10 मिलियन यूनिट्स बिके
HIGHLIGHTS

Huawei के Mate 20 सीरीज़ फोंस के 10 मिलियन यूनिट्स बिक चुके हैं और यह केवल पांच महीनों में पूरा हुआ है।

ख़ास बातें

  • पांच महीनों में बिके Mate 20 सीरीज़ के 10 मिलियन यूनिट्स
  • P20 सीरीज़ ने भी बनाया था ऐसा रिकॉर्ड
  • 26 मार्च को पेरिस में लॉन्च होगी P30 सीरीज़

 

Huawei ने घोषणा की है कि HUAWEI Mate 20 सीरीज़ के दोनों फोंस Mate 20 और Mate 20 Pro के ग्लोबली 10 मिलियन से अधिक यूनिट्स बिक चुके हैं। ये आंकड़े पिछले साल अक्टूबर में इन फोंस के लॉन्च के बाद से अब तक के हैं। P20 सीरीज़ की तरह यह रिकॉर्ड भी केवल पांच महीनों में बना है। हालांकि, कम्पनी ने P20 सीरीज़ की तरह इन फोंस के नए कलर वैरिएंट्स को पेश नहीं किया है।

पिछले महीने Mobile World Congress 2019 के दौरान एनुअल GLOMO अवार्ड्स में Huawei Mate 20 Pro को “बेस्ट स्मार्टफोन” का टाइटल मिला है।

Huawei 26 मार्च को पेरिस में अपनी P30 सीरीज़ को पेश कर सकता है। कम्पनी ने पहले ही खुलासा कर दिया है कि आगामी P30 सीरीज़ के फोंस में दिलचस्प lossless कैपबिलिटी और बढ़िया लो-लाइट मोड को शामिल किया जाएगा।

P30 सीरीज़ के लॉन्च से पहले कई लीक्स सामने आ रहे हैं और कंपनी के Marketing Vice President, Clement Wong ने भी इस बात की पुष्टि कर दी है कि फ़ोन में “super zoom” भी होगा। इसके साथ ही उन्होंने इस बात का भी दवा किया है कि P30 Pro के कैमरा में युसेर्स्को वो मिलेगा जो अभी तक किसी ने नहीं किया है। इससे यह बात साफ़ होती है कि P30 के periscope camera में पॉवर्ड मैकेनिकल ज़ूम लेंस होगा। डिवाइस के Pro वैरिएंट के बारे में भी यह कहा जा रहा है कि वैरिएंट को 10x optical zoom capability के साथ पेरिस्कोप मॉड्यूल मिलेगा।

रिपोर्ट के अनुसार, Hauwei P Series फ़ोन में कुछ खास low-light shooting कैपबिलिटी भी दी जा सकती है। फ़ोन में low-light फोटोग्राफी मोड ठीक Google Night Sight की तरह ही दिया जा सकता है। फ़ोन का आधिकारिक लॉन्च 26 मार्च को पैरिस में किया जायेगा। 

वाया

नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!

और पढ़ें

Huawei P30 का आधिकारिक वीडियो टीज़र Facebook पर जारी

Huawei Nova 4e (P30 Lite) का टीज़र विडियो आया सामने, 32MP सेल्फी कैमरा से होगा लैस

 

 

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo