Huawei Mate 20 Pro मोबाइल फोन को भारत में मिलना शुरू हुआ नया अपडेट…
Huawei Mate 20 Pro मोबाइल फोन को एक नया सॉफ्टवेयर अपडेट मिलना शुरू हो गया है, इस अपडेट के साथ आपको ViLTE सपोर्ट और फरवरी का सिक्यूरिटी पैच भी मिलना शुरू हो गया है।
Huawei ने अपने Huawei Mate 20 Pro स्मार्टफोन के लिए एक नया अपडेट जारी कर दिया है, इस अपडेट में मोबाइल फोन को ViLTE सपोर्ट के साथ साथ फरवरी महीने का सिक्यूरिटी पैच भी मिला है। इसके माध्यम से आप किसी अन्य थर्ड पार्टी विडियो कॉलिंग ऐप की मदद लिए बिना विडियो कॉल कर सकते हैं। ViLTE का मतलब है कि विडियो ऑवर LTE यह अन्य सभी Huawei स्मार्टफोंस को जल्द ही मिलने वाली है।
SurveyHuawei Mate 20 Pro अपडेट डिटेल्स
ViLTE के अलावा इस मोबाइल फोन को फरवरी महीने का सिक्यूरिटी पैच भी मिला है, अगर हम आपको और कुछ बताएं तो इस अपडेट में आपको सिस्टम स्टेबिलिटी इम्प्रोवेमेंट्स भी मिले हैं, इसके अलावा आपको भारतीय थीम भी मिली हैं। इस अपडेट का बिल्ड नंबर 9.0.0.199 इस अपडेट का साइज़ 158MB है। आपको बता दें कि इस अपडेट को OTA के माध्यम से Huawei mate 20 Pro मोबाइल फोन के यूजर्स को आने वाले कुछ ही दिनों में मिलने वाला है।
Huawei Mate 20 Pro की स्पेसिफिकेशंस
Huawei Mate 20 Pro में 6.39 इंच QHD+ फ्लेक्सिबल OLED डिस्प्ले दी गयी है। इसमें हुवावे का ही 7 nm प्रोसेस का Kirin 980 SoC दिया गया है। इसमें 6 GB RAM और 128 GB का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। यह डिवाइस किसी भी तरह का microSD कार्ड एक्सेप्ट नहीं करता है। इसकी जगह यह हुवावे का ही NM कार्ड एक्सेप्ट करता है जो 256 GB तक के स्टोरेज ऑप्शन के साथ उपलब्ध है। कैमरा सेट-आप की बात करें तो Huawei Mate 20 Pro में 40 MP (वाइड एंगल लेंस, f/1.8 अपर्चर)+20 MP (अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस, f/2.2 अपर्चर)+ 8 MP ( f/2.4 अपर्चर के साथ टेलीफ़ोटो लेंस) दिया गया है।
Huawei Mate 20 Pro कैमरा
कैमरा लेंस स्पेशलिस्ट Leica के कोलैबरेशन के ज़रिये इस डिवाइस के कैमरा सिस्टम को बनाया गया है जो वाइड 16-270 mm फोकल रेंज उपलब्ध कराता है और aser ऑटोफोकस, फेज़ डिटेक्शन ऑटोफोकस और कंट्रास डिटेक्शन ऑटोफोकस के साथ आता है। आपको बता दें कि इस स्मार्टफोन का कैमरा सिस्टम AIS को सपोर्ट करता है जो कि Huawei का ही AI आधारित image stabilisation सिस्टम है।
इस मोबाइल फ़ोन का फ्रंट फेसिंग कैमरा 24 MP का है जो 3D डेप्थ सेंसिंग करता है। इस फ़ोन के कनेक्टिविटी ओप्तिओंस की बात करें तो हुवावे के Mate 20 Pro में ड्यूल सिम स्लॉट्स दिए गए है जो 4G VoLTE, GPS (L1+L5 ड्यूल बैंड), Wi-Fi (802.11 a/b/g/n/ac), Bluetooth (v 5.0), NFC को सपोर्ट करते हैं। इस मोबाइल फ़ोन में यूज़र को इन्स्क्रीन फिंगरप्रिंट रीडर भी मिलेगा। इसमें 4,200 mAh क्षमता की दमदार बैटरी दी गयी है जो हुवावे के ही SuperCharging सिस्टम के साथ आती है।
नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!
और पढ़ें
भारत में 2019 में लॉन्च हुए यह स्मार्टफोन आपको आयेंगे बहुत पसंद
Samsung Galaxy Note 10 को लेकर सामने आई जानकारी; इन तस्वीरों से जानें कैसा होगा फोन
Digit Hindi
Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile