Huawei Mate 20 Pro मोबाइल फोन को मिला यह खास अपडेट; जानिये क्या होगा इससे?

HIGHLIGHTS

Huawei Mate 20 Pro मोबाइल फोन को मिला सुपर मैक्रो मोड, इस अपडेट को फोन में एक नए अपडेट के तौर पर दिया गया है।

Huawei Mate 20 Pro मोबाइल फोन को मिला यह खास अपडेट; जानिये क्या होगा इससे?

अगर हम Huawei Mate 20 Pro मोबाइल फोन की चर्चा करें तो आपको बता देते हैं कि इस मोबाइल फोन को अभी हाल ही में ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च किया गया था। हालाँकि अब इस मोबाइल फोन को लॉन्च के कुछ समय बाद ही सुपर मैक्रो मोड दिया गया है। इसके अलावा इस नए अपडेट में फोन को जनवरी 2019 का एंड्राइड सिक्यूरिटी पैच भी दिया गया है। इसके लावा नेविगेशन के जेस्चर आधारित सिस्टम में भी कुछ अच्छे खास बदलाव हुए हैं। इस महीने की शुरुआत में Huawei Mate 20 Pro मोबाइल फोन को दिसम्बर महीने का सिक्यूरिटी पैच मिला था। इसके अलावा इस अपडेट में मास्टर AI मोड और फेस अनलॉक की परफॉरमेंस में भी काफी सुधार सामने आये हैं। 

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

इस नए अपडेट का बिल्ड नंबर C636E10R3P2 है। इसके अलावा इसका साइज़ लगभग 346MB का है। अगर आपके पास भी Huawei का यह स्मार्टफोन है और आपको अभी तक यह अपडेट नहीं मिला है तो आप इसे सेटिंग के जाकर मैन्युअली चेक कर सकते हैं।

Huawei Mate 20 Pro में 6.39 इंच QHD+ फ्लेक्सिबल OLED डिस्प्ले दी गयी है। इसमें हुवावे का ही 7 nm प्रोसेस का Kirin 980 SoC दिया गया है। इसमें 6 GB RAM और 128 GB का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। यह डिवाइस किसी भी तरह का microSD कार्ड एक्सेप्ट नहीं करता है। इसकी जगह यह हुवावे का ही NM कार्ड एक्सेप्ट करता है जो 256 GB तक के स्टोरेज ऑप्शन के साथ उपलब्ध है। कैमरा सेट-आप की बात करें तो Huawei Mate 20 Pro में 40 MP (वाइड एंगल लेंस, f/1.8 अपर्चर)+20 MP (अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस, f/2.2  अपर्चर)+ 8 MP ( f/2.4 अपर्चर के साथ टेलीफ़ोटो लेंस) दिया गया है।

कैमरा लेंस स्पेशलिस्ट Leica के कोलैबरेशन के ज़रिये इस डिवाइस के कैमरा सिस्टम को बनाया गया है जो वाइड 16-270 mm फोकल रेंज उपलब्ध कराता है और aser autofocus, phase detection autofocus और contrast detection autofocus के साथ आता है। आपको बता दें कि इस स्मार्टफोन का कैमरा सिस्टम AIS को सपोर्ट करता है जो कि Huawei का ही AI आधारित image stabilisation system है।

इस मोबाइल फ़ोन का फ्रंट फेसिंग कैमरा 24 MP का है जो 3D डेप्थ सेंसिंग करता है। इस फ़ोन के कनेक्टिविटी ओप्तिओंस की बात करें तो हुवावे के Mate 20 Pro में ड्यूल सिम स्लॉट्स दिए गए है जो 4G VoLTE, GPS (L1+L5 ड्यूल बैंड), Wi-Fi (802.11 a/b/g/n/ac), Bluetooth (v 5.0), NFC को सपोर्ट करते हैं। इस मोबाइल फ़ोन में यूज़र को इन्स्क्रीन फिंगरप्रिंट रीडर भी मिलेगा। इसमें 4,200 mAh क्षमता की दमदार बैटरी दी गयी है जो हुवावे के ही SuperCharging सिस्टम के साथ आती है।  

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo