Huawei Mate 10 और Mate 10 Pro बेज़ेल-लेस डिज़ाइन और किरिन 970 चिपसेट के साथ हुए लॉन्च

Huawei Mate 10 और Mate 10 Pro बेज़ेल-लेस डिज़ाइन और किरिन 970 चिपसेट के साथ हुए लॉन्च
HIGHLIGHTS

Huawei Mate 10 और Mate 10 Pro नए बेज़ेल-लेस डिज़ाइन और किरिन चिपसेट के साथ लॉन्च हो चुके हैं. यह स्मार्टफोन इम्प्रूव्ड कैमरा और 4000mAh की बढ़ी बैटरी ऑफर करते हैं.

Huawei ने Munich में अपनी फ्लैगशिप Mate 10 सीरीज़ के स्मार्टफोंस लॉन्च किए हैं. Mate 10 और Mate 10 Pro Huawei के डिवाइसेज़ हैं जो iPhone 8, iPhone X, Samsung Galaxy Note8 और LG V30 को टक्कर देंगें. यह दोनों डिवाइसेज़ कंपनी के नए किरिन 970 चिपसेट से लैस होगा. 

Mate 10 और Mate 10 Pro थिनर टॉप और बॉटम बेज़ेल्स के साथ नई डिज़ाइन लैंग्वेज का इस्तेमाल करते हैं. Mate 10 में 5.9 इंच की क्वैड HD LCD डिस्प्ले मौजूद है जो 16:9 का एस्पेक्ट रेश्यो ऑफर करती है वहीं Mate 10 Pro में 6 इंच की OLED डिस्प्ले है जो 2160 x 1080 का फुल HD+ रेजोल्यूशन ऑफर करती है और 18:9 के एस्पेक्ट रेश्यो के साथ आती है. स्टोरेज के लिए Mate 10 में 4GB रैम और 64GB स्टोरेज दिया गया है और Mate 10 Pro में 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज मौजूद है. 

Mate 10 और Mate 10 Pro में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें एक 12MP का RGB कलर सेंसर और दूसरा 20MP का मोनोक्रोम सेंसर मौजूद है. LG V30 के बाद Mate 10 पहला ऐसा फोन है जो f/1.6 के वाइडर अपर्चर के साथ इमेज सेंसर के साथ आता है. इसका प्राइमरी कैमरा ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन के साथ लेज़र ऑटोफोकस और फेज़ डिटेक्शन ऑटोफोकस ऑफर करता है. दोनों ही डिवाइसेज़ में 8MP का सेल्फी कैमरा मौजूद है. 

Huawei Mate 10 में फ्रंट-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है वहीं Mate 10 Pro में रियर-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है. यह हैंडसेट एंड्राइड 8.0 ओरियो पर आधारित EMUI 8.0 पर चलते हैं और 4000mAh की बैटरी से लैस है. Huawei Mate 10 और Mate 10 Pro IP53 और IP67 वॉटर और डस्ट रसिस्टेंट हैं. Huawei साथ ही Porsche डिज़ाइन Mate 10 Pro भी लॉन्च कर रहा है जो सेरामिक फिनिश के साथ 6GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज से लैस है. ये तीनों मॉडल्स नया स्मार्ट स्क्रीन मिररिंग फंक्शन सपोर्ट करते हैं जिससे यूज़र्स अपने फोन को HDMI केबल द्वारा PC में कनेक्ट कर सकते हैं. यह फंक्शन Samsung के DeX की तरह है लेकिन इसे डॉक की ज़रूरत नहीं होती है. 

Huawei का कहना है कि Mate 10 सीरीज़ नया TUV सेफ्टी सर्टिफाइड सुपरचार्ज फंक्शन सपोर्ट करता है जिसके ज़रिए 30 मिनट में फोन 58 प्रतिशत तक चार्ज हो सकता है. Huawei Mate 10, Mate 10 Pro और Porsche Edition की कीमत क्रमशः €699, €799 और €1395 है. यह स्मार्टफोंस अगले महीने तक उपलब्ध हो सकते हैं और अभी ऐसा नहीं लग रहा है कि ये फोंस भारत आएँगें.

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo