HTC U12 Plus लॉन्च से पहले लीक, पतले बेज़ल और डुअल कैमरा से होगा लैस

HIGHLIGHTS

ये फोन IP68 वॉटर और डस्ट रेसिस्टेंट होगा और इसमें लेटेस्ट एंड्रॉयड ओरियो काम कर सकता है।

HTC U12 Plus लॉन्च से पहले लीक, पतले बेज़ल और डुअल कैमरा से होगा लैस

एचटीसी अपने आगामी फ्लैगशिप स्मार्टफोन HTC U12 Plus के लॉन्च की तैयारी में है और लॉन्च से पहले इस फोन के स्पेसिफिकेशन लीक हो रहे है। इवान ब्लास ने फोन की एक तस्वीर को ट्विटर पर पोस्ट किया है और उसे HTC U12 Plus का नाम दिया है। 

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

Flipkart पर आज इन स्मार्टफोंस पर मिल रही हैं सबसे शानदार डील्स, जानें किस स्मार्टफोन पर मिल रहा क्या ऑफर

इस फोन के बारे में लीक हुई खबरों के बारे में बात करें तो ये स्मार्टफोन पतले बेज़ल डिस्प्ले से लैस होगा। इसके आलावा इस फोन के डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आने की संभावना है। ये भी कहा जा रहा है कि इस U12 Plus फोन का डिजाइन इसके पूर्ववर्ती फोंस की तरह ही होगा। फिंगर प्रिंट सेंसर फोन के बैक साइड में मौजूद होने की उम्मीद है। 

U12 Plus के बारे में मार्च में लीक हुई इंफॉर्मेंशन के मुताबकि, ये U12 Plus स्मार्टफोन WQHD+ रिजॉल्यूशन के साथ 6 इंच के LCD डिस्प्ले से लैस होगा। इस फोन के क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर द्वारा संचालित होने की संभावना है।

ये फोन 6GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज और 3,420 एमएएच की बैटरी के साथ आ सकता है। फोन का मुख्य आकर्षण डुअल रियर कैमरा है, अफवाह है कि ये फोन 12 मेगापिक्सल और 16 मेगापिक्सल के रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरा के साथ आएगा।

Flipkart पर आज इन स्मार्टफोंस पर मिल रही हैं सबसे शानदार डील्स, जानें किस स्मार्टफोन पर मिल रहा क्या ऑफर

ये फोन IP68 वॉटर और डस्ट रेसिस्टेंट होगा और इसमें लेटेस्ट एंड्रॉयड ओरियो काम करेगा, जो निश्चित ही लोगों को पसंद आएगा। पहले इस साल मई में इस फोन के लॉन्च होने की बात कही जा रही थी, लेकिन अब उम्मीद की जा रही है कि ये फोन मार्केट में जल्द ही आ सकता है। 

Arunima
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo