HTC U Play की कीमत में हुई कटौती, अब मिल रहा है महज़ Rs. 29,990 में

HTC U Play की कीमत में हुई कटौती, अब मिल रहा है महज़ Rs. 29,990 में
HIGHLIGHTS

लॉन्च के समय इस फ़ोन की कीमत Rs. 39,990 रखी गई थी.

HTC U Play को फ़रवरी महीने में भारत में लॉन्च किया गया था. लॉन्च के समय इस फ़ोन की कीमत Rs. 39,990 रखी गई थी. लॉन्च के एक महीने के बाद ही कंपनी ने अपने इस फ़ोन की कीमत में कटौती की है. अब यह स्मार्टफ़ोन ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेज़न पर Rs. 29,990 की कीमत में उपलब्ध है. कंपनी ने इसकी कीमत में Rs. 10,000 की कटौती की है.

HTC U Play (Sapphire Blue, 64GB), अमेज़न पर 29,990 रूपये में खरीदें

HTC U Play स्मार्टफ़ोन अमेज़न इंडिया पर सफायर ब्लू और ब्रिलियंट ब्लैक रंग में उपलब्ध है. इस फोन में 5.2 इंच की फुल-एचडी सुपर एलसीडी डिस्प्ले लगी है जिसका रेजोल्यूशन 1080 x 1920 पिक्सल है. स्क्रीन की सुरक्षा के लिए कंपनी ने इसमें गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन लगाया है. 

HTC U Play के अन्दर मीडियाटेक का हिलिओ P10 चिपसेट लगा है जिसके भीतर ओक्टा-कोर प्रोसेसर मौजूद है. HTC U Ultra की तरह ही आप इस स्मार्टफोन के इंटरनल स्टोरेज को माइक्रो-एसडी की मदद से 2TB तक बढ़ा सकते है. फोन में चार सेंसर भी लगे है – जायरोस्कोप, डिजिटल कंपास, एम्बिएंट लाइट तथा एक्सेलरोमीटर. फोन के पीछे 16 मेगापिक्सल का कैमरा लगा है जो कि बीएसआई सेंसर, ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन, पीडीएएफ, f/2.0 एपरचर तथा ड्यूल-टोन एलइडी फ़्लैश से लैस है. फोन का फ्रंट कैमरा भी 16 मेगापिक्सल का है जो कि अल्ट्रापिक्सल मोड, बीएसआई सेंसर, तथा f/2.0 एपरचर से लैस है. 

HTC U Play में उपलब्ध कनेक्टिविटी सुविधाओं की बात करें तो ये फोन 4G LTE, VoLTE, जीपीएस, ब्लूटूथ 4.2, वाई-फाई 802.11 ac, एनएफसी, DLNA, मीराकास्ट, एचटीसी कनेक्ट तथा यूएसबी टाइप-सी से लैस है. अगर फोन की लम्बाई चौड़ाई की बात करें तो इसका डायमेंशन 145.99 x 72.9 x 7.99 मिलीमीटर है. वहीं फोन का वजन 145 ग्राम है.

HTC U Play (Sapphire Blue, 64GB), अमेज़न पर 29,990 रूपये में खरीदें

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo