HTC U की तस्वीर हुई लीक, ग्लास डिजाइन से लैस होगा स्मार्टफोन

HIGHLIGHTS

इससे पहले कंपनी U सीरीज के तहत U Ultra और U Play स्मार्टफोन लॉन्च कर चुकी है.

HTC U की तस्वीर हुई लीक, ग्लास डिजाइन से लैस होगा स्मार्टफोन

HTC अपनी U सीरीज के तहत एक नए स्मार्टफोन पर काम कर रहा है. इससे पहले कंपनी U सीरीज के तहत U Ultra और U Play स्मार्टफोन लॉन्च कर चुकी है. अब कंपनी तीसरा स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है. 

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

इस स्मार्टफोन का नाम HTC Ocean या HTC U हो सकता है. इस डिवाइस के बारे में पहले लीक्स सामने आ चुके हैं पर ताजा जानकारी के में इस फोन का डिजाइन सामने आया है. लीक तस्वीर बताती है कि इस फोन में ग्लास डिजाइन मौजूद होगा. 

लीक तस्वीर में यह स्मार्टफोन काफी हद तक HTC U Ultra की तरह दिखता है. HTC U Ultra में भी ग्लास डिजाइन मौजूद था. इस डिवाइस के बैक पैनल में भी ग्लास फिनिश मौजूद है. इसके अलावा इस डिवाइस में वॉल्यूम कंट्रोल बटन और पावर ऑन ऑफ बटन दायीं तरफ मौजूद है. 

इसके अलावा इस डिवाइस में एज सेंस फीचर भी मौजूद होगा. एज सेंस फीचर से यूजर कैमरा, गूगल असिस्टैंट, HTC सेंस कंपेनियन और वाई फाई हॉट स्पॉट का इस्तेमाल कर सकेंगे.  

इमेज सोर्स

Ambuj Shukla
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo