WhatsApp स्टोरीज़ को फेसबुक पर ऐसे करें शेयर

WhatsApp स्टोरीज़ को फेसबुक पर ऐसे करें शेयर
HIGHLIGHTS

WhatsApp Status को Facebook स्टोरीज में Share करना चाहते है ?

How to share whatsApp status on facebook स्टैप बाय स्टैप गाइड

आज के समय में बहुत से यूज़र्स Facebook और Instagram ऐप पर स्टोरीज़ पोस्ट करते हैं लेकिन आज भी ऐसे यूज़र्स हैं जो व्हाट्सऐप पर स्टेटस के रूप में स्टोरीज़ पोस्ट करता है। फेसबुक अधिकृत मैसेज ऐप नए फीचर की टेस्टिंग कर रहा है जिसके बाद यूज़र्स WhatsApp Status को Facebook पर साझा कर सकते हैं।

यह फीचर अभी व्हाट्सऐप बीटा वर्जन पर उपलब्ध है और यूज़र्स इस फीचर का उपयोग करने के लिए व्हाट्सऐप बीटा पर जाना होगा।

WhatsApp Status को Facebook स्टोरीज़ पर ऐसे शेयर करें

  • सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में WhatsApp ओपन करें।
  • स्टेटस विकल्प पर जाकर स्टेटस क्रिएट करें।
  • यहां आपको दो विकल्प मिलेंगे, शेयर ओल्ड स्टेटस या न्यू स्टेटस, इनमें से विकल्प को चुनें।
  • अब गो टू माय स्टेटस पर जाएं और फेसबुक स्टोरी पर इसे शेयर करें।
  • अगर Facebook app अलाउ या ओपन का विकल्प देता है तो इस पर टैप करें।
  • Facebook app पर जाने पर ऑडियंस चुनें जो आपकी स्टोरी देख सकते हैं और इसके बाद शेयर नाउ विकल्प पर जाएं।
  • अगर आप पुराने स्टेटस को शेयर करना चाहते हैं तो स्टेटस पर जाएं या मोर पर जाएं और इसे फेसबुक पर शेयर करें।
  • अगर Facebook app अलाउ या ओपन का विकल्प देता है तो इस पर टैप करें।
  • Facebook app पर जाने पर ऑडियंस चुनें जो आपकी स्टोरी देख सकते हैं और इसके बाद शेयर नाउ विकल्प पर जाएं।

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo