OnePlus 8 और OnePlus 8 Pro को ऐसे करें प्री-बुक

OnePlus 8 और OnePlus 8 Pro को ऐसे करें प्री-बुक
HIGHLIGHTS

प्री-ऑर्डर में आए ये डिवाइस

Rs 41,999 से शुरू होती है कीमत

OnePlus 8 और OnePlus 8 Pro अब 28 अप्रैल से प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध हो गया है। वनप्लस ने भारत में पहला वायरलेस चार्जिंग डॉक भी पेश किया है और अपनी OnePlus 8 सीरीज़ की सेल भी शुरू कर दी है। OnePlus ने अपनी नई सीरीज़ के लिए प्री-ऑर्डर्स लेने शुरू कर दिए हैं लेकिन सरकारी नियमों के कारण इनकी डिलिवरी लॉकडाउन खत्म होने के बाद ही की जाएगी। भारत सरकार ने ई-कॉमर्स कंपनियों को मोबाइल फोंस, लैपटॉप्स आदि की डिलिवरी की छूट नहीं दी है।

OnePlus की इस सीरीज़ के साथ ही Apple ने अपने iPhone SE 2020 को पेश किया था। अभी iPhone SE 2020 की सेल का पता नहीं है लेकिन लॉकडाउन की समाप्ति के बाद ही कुछ उम्मीद की जा सकती है।

Amazon India पर कैसे प्री-बुक करें OnePlus 8 सीरीज़?

OnePlus 8 सीरीज़ स्मार्टफोंस को अमेज़न इंडिया पर प्री-बुक किया जा सकता है। दिलचस्पी रखने वाले ग्राहक ई-कॉमर्स वैबसाइट पर जाकर OnePlus 8 के प्री-ऑर्डर दे सकते हैं।

  • सबसे पहले Amazon Gift कार्ड पेज पर जाएं।
  • 29 अप्रैल से 10 मई के बीच Rs 1,000 या उससे अधिक कीमत के गिफ्ट कार्ड खरीदें।
  • गिफ्ट कार्ड के साथ एक लिंक आपको ईमेल किया जाएगा।
  • OnePlus 8 और OnePlus 8 Pro को 11 मई से सेल किया जाएगा और आप गिफ्ट कोड के ज़रिए 30 जून तक फोंस खरीद सकते हैं।

Amazon India OnePlus 8 फोन खरीदने पर Rs 1,000 का कैशबैक ऑफर कर रही है और यह रकम अमेज़न पे बैलेन्स में 30 दिन के अंदर आ जाएगी।

OnePlus 8 सीरीज़ की भारतीय कीमत

भारत में OnePlus 8 की कीमत Rs 41,999 से शुरू होती है, जबकि वनप्लस 8 प्रो की शुरुआती कीमत Rs 54,999 है। जैसा कि उल्लेख किया गया है, ये अमेरिकी मूल्य निर्धारण से बहुत कम हैं, जहां वनप्लस 8 $ 699 (लगभग 53,000 रुपये) से शुरू होता है और वनप्लस 8 प्रो $ 899 (लगभग 68,000 रुपये) से शुरू होता है। वनप्लस 8 सीरीज़ भारत में मई में बिक्री के लिए जाएगी, और इसकी कोई सटीक उपलब्धता का विवरण अभी तक नहीं दिया गया है। इस बात की जानकारी अमेज़न इंडिया के माध्यम से मिली है।

इन कीमतों को पहले वनप्लस के रेड केबल क्लब फोरम के माध्यम से प्रकट किया गया था और फिर एक ईमेल बयान में वनप्लस इंडिया द्वारा इसकी पुष्टि की गई थी। 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले OnePlus 8 के बेस वेरिएंट की कीमत Rs 41,999 है और यह अमेज़न इंडिया पर एक्सक्लूसिव तौर पर सेल के लिए लाया जाएगा। वनप्लस 8 के मिडल वेरिएंट में 8GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज की कीमत Rs 44,999 है, और 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले OnePlus 8 के टॉप वेरिएंट की कीमत Rs 49,999 में लिया जा सकता है। ये दो वैरिएंट “सभी ऑनलाइन और ऑफलाइन चैनलों पर” उपलब्ध होंगे, वनप्लस ने कहा, जिसका अर्थ है यह फोंस आपको अमेज़ॅन इंडिया, वनप्लस इंडिया वेबसाइट, और संभवतः वनप्लस अनुभव स्टोर के अलावा क्रोमा आदि के माध्यम से भी मिलने वाले हैं।

वनप्लस 8 प्रो 8 जीबी रैम, 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत Rs 54,999 और 12GB रैम, 256GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत Rs 59,999 है। वनप्लस 8 प्रो अमेज़न इंडिया और ऑफलाइन स्टोर्स के माध्यम से उपलब्ध होगा। OnePlus Bullets Wireless Z की भारतीय कीमत की चर्चा करें तो आपको बता देते हैं कि इसे आप भारत में मात्र Rs 1,999 में ही ले सकते हैं।

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo