एंड्राइड मोबाइल में Pop Up Ads को कैसे ब्लॉक करे यहाँ जाने

एंड्राइड मोबाइल में Pop Up Ads को कैसे ब्लॉक करे यहाँ जाने
HIGHLIGHTS

आसान स्टेप्स से रोक सकते हैं पॉप-अप एड्स

इंस्टाल्ड ऐप्स को करें स्कैन

थर्ड पार्टी ऐप्स का ले सकते हैं सहारा

ये तो हम सभी जानते हैं कि कभी-कभी वेबपेज पर आने वाले पॉप-अप ऐड्स हमें बहुत ज़्यादा परेशान कर देते हैं। लेकिन अक्सर इन ऐड्स की वजह से फ्री कॉन्टेंट भी मिलता है इसलिए हम इन्हें सह लेते हैं। अगर ऐसा हो कि हम अपने फोन पर कुछ ज़रूरी काम कर रहे हैं या बैंक ऐप पर कोई डिटेल्स फिल कर रहे हों और ऐसे में ये ऐड पॉप-अप हों तो बहुत ज़्यादा दिक्कत आ जाती है। 

अगर आपके फोन की स्क्रीन पर किसी ऐप के कारण ऐड या ऐड से जुड़ी इमेज या विडियो आती है तो आप आप जान सकते हैं कि ये किस ऐप के कारण हो रहा है और इससे निजात कैसे पाई जा सकती है। ये जानने के लिए कई तरीके हैं जिन्हें हमने इस आर्टिकल में बताया है। आप इन स्टेप्स को फॉलो कर के जान सकते हैं कि आपके फोन की स्क्रीन पर किस ऐप के कारण ये पॉप-अप ऐड आ रहे हैं।

डिवाइस में इंस्टाल्ड ऐप्स को स्कैन करें

फोन के ऐप्स की जांच कर के हम जान सकते हैं कि किस ऐप के कारण हमें इतने ऐड्स का सामना करना पड़ रहा है। जानने के लिए ये स्टेप्स फॉलो करें…

  • सबसे पहले आपको अपने फोन की सेटिंग्स में जाना होगा।
  • अब यहां ऐप्स एंड नोटिफिकेशंस विकल्प पर जाने पर आपको सी ऑल ऐप्स विकल्प पर जाना होगा।
  • अब यहां ड्रॉप-डाउन बटन पर टैप करें और इंस्टाल्ड ऐप्स विकल्प पर जाकर जांच करें।

अब यहां आपको अपने फोन में इंस्टाल्ड सभी ऐप्स मिलेंगे। अगर आपको यहां कोई ऐप बिना किसी आइकॉन के दिखाई देता है या ऐसा कोई ऐप मिलता है जो आपने इंस्टाल न किया हो तो उसकी जांच करें और अगर ज़रूरी ऐप नहीं है तो उसे अनइंस्टाल कर दें।

प्ले स्टोर पर करेंट ऐप्स भी चेक करें

यह ऐसे ऐप्स को ढूंढने का आसान और तेज़ तरीका है, इसके ज़रिए आप जान सकते हैं कि आपके एंड्राइड डिवाइस में कौन-सा ऐप पॉप-अप ऐड दिखा रहा है। जब भी फोन की स्क्रीन पर कोई ऐड पॉप-अप हो, ऐप को बंद कर के फोन में उपयोग किया गया आखिरी ऐप देखें। प्ले स्टोर आपको सबसे आखिरी में उपयोग किया गया ऐप दिखाएगा जिससे आप जान सकते हैं कि किस ऐप के कारण यह ऐड आ रहे हैं।

  • ऐड पॉप-अप होते ही गूगल प्ले स्टोर ऐप पर जाएं।
  • प्ले स्टोर पर मेन्यू में जाना होगा और यहाँ माय ऐप्स एंड गेम्स विकल्प को चुनें।
  • यहां इंस्टाल विकल्प में जाकर ‘सॉर्ट बाय आइकॉन’ पर टैप करें और फिर यहां लास्ट यूज्ड अपडेट विकल्प को चुनें।
  • यहां आपको ऐप्स की एक लिस्ट मिलेगी जिसमें आपके द्वारा उपयोग किया गया आखिरी ऐप सबसे ऊपर होगा और इसी तरह बाकी के ऐप्स क्रम में रहेंगे। इस तरह आप जान सकते हैं कि किस ऐप की वजह से यह ऐड पॉप-अप हुआ था।

नोटिफिकेशन ट्रे

अगर ऐड आपके डिवाइस की नोटिफिकेशन ट्रे में पॉप-अप करता है तो आप बहुत ही आसानी से इसके पीछे छुपे ऐप को पहचान सकते हैं। इसके लिए नोटिफिकेशन पर लॉन्ग-प्रेस करना होगा और ‘i’ बटन पर टैप करना होगा जिसे ऐप के बारे में अधिक जानकारी मिलेगी।

इस तरह एप्लीकेशन का परमिशन पेज खुलेगा और यहां आप ऐप की परमिशन में बदलाव कर सकते हैं या फिर ऐप अगर उपयोग में नहीं है तो उसे अनइंस्टाल भी कर कसते हैं।

थर्ड पार्टी ऐडवेयर एंड ऐड डिटेक्टर का उपयोग 

अगर ऊपर बताए स्टेप्स ट्राई कर ह्चुके हैं तो आप कुछ थर्ड पार्टी ऐप्स का सहारा भी ले सकते हैं, जिससे आप पॉप-आपस ऐडवेयर को पहचान कर इन्हें रिमूव कर सकते हैं। इन ऐप्स में Lookout Security, AppBrain Ad Detector, Addons Detector, Popup Ad Detector आदि शामिल हैं।

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo