7 जुलाई को भारत में आ रहा ये सॉलिड फोन, 108MP कैमरा और 6600mAh बैटरी के साथ होगी एंट्री, न फटेगा, न टूटेगा

HIGHLIGHTS

Honor X9c 5G भारत में इसी महीने लॉन्च होने के लिए तैयार है।

इसके कलर ऑप्शंस और स्पेसिफिकेशन्स का भी खुलासा हो गया है।

यह डिवाइस एक 8GB + 256GB रैम और स्टोरेज कन्फ़िगरेशन में आएगा।

7 जुलाई को भारत में आ रहा ये सॉलिड फोन, 108MP कैमरा और 6600mAh बैटरी के साथ होगी एंट्री, न फटेगा, न टूटेगा

Honor X9c 5G भारत में इसी महीने लॉन्च होने के लिए तैयार है। कंपनी ने इसकी लॉन्च डेट का ऐलान कर दिया है और साथ ही साथ इसके कलर ऑप्शंस और स्पेसिफिकेशन्स का भी खुलासा कर दिया है। यह भी पुष्टि हो गई है कि इसमें एक 108MP का मेन रियर कैमरा, 6600mAh बैटरी और 1.5K कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले मिलने वाली है। यह हैंडसेट देश में केवल Amazon पर उपलब्ध होगा। Honor X9c 5G भारत में Honor X9b का सक्सेसर होगा, जिसे नवंबर 2024 में ग्लोबल बाजारों में पेश किया गया था।

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

Honor X9c 5G की लॉन्च डेट और उपलब्धता

ऑनर ने एक प्रेस रिलीज में यह पुष्टि की कि Honor X9c को भारत में 7 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा। यह फोन 12 जुलाई से एक्सक्लूसिव तौर पर अमेज़न पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। इसे जेड सायन और टाइटेनियम ब्लैक कलर ऑप्शंस में सले किया जाएगा। प्रेस रिलीज में यह पता चला कि यह डिवाइस एक 8GB + 256GB रैम और स्टोरेज कन्फ़िगरेशन में आएगा।

Honor X9c इंडियन वेरिएंट के फीचर्स

ऑनर X9c अपने ग्लोबल वेरिएंट की तरह भारत में भी क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 चिपसेट से लैस होगा। यह एंड्रॉइड 15-आधारित मैजिक ओएस 9 के साथ आएगा, जिसमें क्रॉस-ऐप फंक्शनैलिटी सपोर्ट के लिए मैजिक पोर्टल फीचर शामिल है। यह हैंडसेट एआई-आधारित टूल्स जैसे आई मोशन सेंसिंग और एआई इरेज़ से भी लैस होगा।

ऑप्टिक्स के लिए ऑनर X9c भारत में 108MP प्राइमरी रियर सेंसर 3x तक लॉसलेस ज़ूम और OIS सपोर्ट के साथ ऑफर करेगा। इसमें एक 6.78-इंच कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले 1.5K रेज़ोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ दी जाएगी। फ्लिकर-फ्री और लो ब्लू लाइट स्टैंडर्ड्स के लिए स्क्रीन में TÜV Rheinland सर्टिफिकेशन होगा।

Honor X9c 5G के भारतीय वर्जन के लिए अमेज़न माइक्रोसाइट से यह खुलासा हुआ है कि यह SGS ड्रॉप रेसिस्टेंस सर्टिफिकेशन और IP65M-रेटेड बिल्ड ऑफर करेगा जिससे डस्ट और 360-डिग्री वॉटर रेसिस्टेंस मिलेगा। इस स्मार्टफोन में 7.98mm की मोटाई और 189 ग्राम वज़न होगा। यह एक 6600mAh की बड़ी बैटरी पर चलेगा जो 66W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।

यह भी पढ़ें: iPhone को पटखनी देने की तैयारी में Vivo, भारत में 14 जुलाई को ला रहा ये धुरंधर स्मार्टफोन, देखें क्या होगा खास

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo